JLF 2024 Jaipur Literature Festival Pranab Mukherjee Indira Gandhi Sharmistha Mukherjee Book Pranab My Father: A Daughter Remembers UPA government | JLF 2024 : प्रणब मुखर्जी की बेटी बोली, कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर सोचना ही होगा
Jaipur Literature Festival 2024 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सोमवार को अपने पिता पर लिखी किताब प्रणब माई फादर: अ डॉटर्स रिमेंबर्स पर चर्चा करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी को लेकर कहा कि मौत से छह साल पहले ही उन्हें अपनी डायरी में कांग्रेस की हालत पर चिंता जताई थी।
Jaipur Literature Festival 2024 : कांग्रेस अगर अपनी हालत में सुधार चाहती है तो उसे गांधी परिवार से बाहर सोचना होगा। मेरे पिता ने केवल राहुल गांधी को अपरिपक्व कहकर उनकी आलोचना की लेकिन उसे कांग्रेस की आलोचना मान लिया गया। मेरे पिता ने अपना सारा जीवन कांग्रेस को दिया। वह इंदिरा गांधी के अंधभक्त थे लेकिन मेरी किताब आने के बाद हम दोनों को बुरी तरह से ट्रोल किया गया। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सोमवार को अपने पिता पर लिखी किताब प्रणब माई फादर: अ डॉटर्स रिमेंबर्स पर चर्चा करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी को लेकर कहा कि मौत से छह साल पहले ही उन्हें अपनी डायरी में कांग्रेस की हालत पर चिंता जताई थी। उन्होंने लिखा था कि कांग्रेस के अंदर भी लोकतंत्र जरूरी है। जमीनी और बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को अहमियत मिलनी चाहिए। किताब आने के बाद तो यह भी कहा जाने लगा था कि वह बीजेपी में जाना चाहती हैं, जबकि वह एक हार्डकोर कांग्रेसी हैं। शर्मिष्ठा ने कहा कि मेरे पिता की निष्ठा पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। मेरे पिता इंदिरा गांधी पर आंख बंद कर भरोसा करते थे। वह हमेशा धोती कुर्ता पहनते थे लेकिन 1972 में वह जब मंत्री बने तो इंदिरा गांधी के कहने पर बंद गले का सूट पहनना शुरू किया था।