Rajasthan
JLF news update former minister mani shankar aiyar news jaipur | जेएलएफ में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर…जब हम सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं तो बातचीत क्यों नहीं

जयपुरPublished: Feb 03, 2024 12:44:31 pm
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने भारत- पाकिस्तान संबंधों को लेकर कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि हमारी सरकार के पास पाकिस्तानियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस तो है। लेकिन, मेज पर बैठकर उनके बात करने की हिम्मत नहीं है। यह बात उन्होंने जेएलएफ में एक सत्र के दौरान कही।
जेएलएफ में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर…जब हम सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं तो बातचीत क्यों नहीं
उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने 16 बिन्दुओं के एक फॉर्मूले तैयार किया था। जिसमें से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने चार का माना और उसे चार सूत्रीय फॉर्मूला कहा गया। इसलिए यदि हम पाकिस्तान से बात करते हैं, तभी कोई समाधान निकाला जा सकता है।