Rajasthan
JN.1 Covid Variant Now Linked to Anxiety and Sleepless Nights | कोविड-19 जेएन.1 के दो खतरनाक लक्षण सामने आए, हो जाएगी नींद ह-राम

जयपुरPublished: Jan 04, 2024 04:41:18 pm
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 के नए उप-रूप जेएन.1 से जुड़े कुछ नए लक्षणों की पहचान की है, जिनमें शामिल हैं बेचैनी और नींद न आना. पहले, जेएन.1 के लक्षण मुख्य रूप से सांस की नली में संक्रमण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द और बहती नाक तक ही सीमित थे.
Covid Variant Now Linked to Anxiety and Sleepless Nights
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 के नए उप-रूप जेएन.1 से जुड़े कुछ नए लक्षणों की पहचान की है, जिनमें शामिल हैं बेचैनी और नींद न आना. पहले, जेएन.1 के लक्षण मुख्य रूप से सांस की नली में संक्रमण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द और बहती नाक तक ही सीमित थे.