JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP और वामपंथी छात्र संगठनों की क्या है तैयारी… जानें कौन बनेगा 2024 का ‘कन्हैया कुमार’

JNUSU Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रसंघ चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के खिलाफ सभी वामपंथी छात्र संगठन (Left Wing ) एक होने वाले हैं. ऐसे में जेएनयूएसयू का इस बार का चुनाव लेफ्ट और राइट (Left vs Right) के बीच होना तय माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार भी वामपंथी छात्र संगठन लेफ्ट यूनिटी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में एक बार फिर से जेएनयू कैंपस में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार नजर आ सकते हैं.
आने वाले दिनों में लेफ्ट और राइट की शक्ल अख्तियार कर चुका जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव चर्चाओं में रहने वाला है. चुनावों में एबीवीपी को मात देने के लिए सभी चार संगठन आइसा, एआईएसएफ, डीएसएफ और एसएफआई की तैयारी शुरू हो गई है. वामपंथी छात्र संगठनों की मानें तो इस बार चारों संगठन अलग-अलग नहीं, बल्कि एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. एक ही बैनर के तहत छात्रों के बीच भी जाएंगे. इस बैनर को लेफ्ट यूनिटी का नाम दिया गया है.

लेफ्ट छात्र संगठनों की मानें तो एबीवीपी को जेएनयू कैंपस से बाहर रखने के लिए यह रणनीति तय की गई है.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर ये है तैयारी
लेफ्ट छात्र संगठनों की मानें तो एबीवीपी को जेएनयू कैंपस से बाहर रखने के लिए यह रणनीति तय की गई है. वामपंथी छात्र संगठनों का मानना है कि एबीवीपी कैंपस से बाहर रहे और जेएनयू का माहौल खराब न हो. वहीं, किस पद पर किस छात्रसंघ का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा इस पर बातचीत होना अभी बाकी है.
कौन बनेगा इस साल का कन्हैया कुमार
इस गठबंधन को देखते हुए जेएनयू में इस बार भी छात्रसंघ चुनाव के खासे दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, हार-जीत भी टक्कर की होगी. आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जेएनयू में राजनीतिक गहमगहमी बढ़ने जा रही है. खासकर जेएनयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ-साथ बीजेपी के कई कद्दावर नेता आने वाले दिनों में जेएनयू कैंपस में कार्यक्रम कर सकते हैं.

22 मार्च को छात्र जेएनयूएसयू को चुनने के लिए मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: वाह रे दिल्ली! मेरे अरमानों का तूने कर दिया कत्ल… अस्पतालों का चक्कर लगाते-लगाते बच्ची ने तोड़ दिया दम
गौरतलब है कि 22 मार्च को छात्र जेएनयूएसयू को चुनने के लिए मतदान करेंगे. 24 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतदान सुबह 9 बजे से 1 और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो चरणों में होगा. इस बार भी छात्र बैलेट पेपर से ही वोट डालेंगे. 20 मार्च को जेएनयू में प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया है. प्रत्याशी 15 मार्च तक नामांकन दाखिल करेंगे और 16 मार्च को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.
.
Tags: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Former JNU student, Jnu, Kanhaiya kumar
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 14:56 IST