JNU मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, उर्वशी रौतेला के साथ दिखेंगे रवि किशन, निभाएंगे ये रोल | JNU movie poster released Ravi Kishan will be seen with Urvashi Rautela

‘हारने को कुछ नहीं जीतने को पूरी दुनिया है…’ पंचलाइन के साथ आयुष शर्मा की ‘रूस्लान’ का टीजर जारी
पहला पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म जेएनयू का पहला पोस्ट आज यानी 12 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी को डायरेक्ट विनय शर्मा ने किया है। जो पोस्टर रिलीज हुआ है उसमें एक हाथ भारत के नक्शे को दबोचे हुए है, वहीं उस पर लिखा है कि क्या एक यूनिवर्सिटी देश को तोड़ सकती है?
Latest Bollywood News
‘JNU’ FIRST POSTER OUT… 5 APRIL RELEASE… Behind closed walls of education brews a conspiracy to break the nation.#SiddharthBodke, #UrvashiRautela, #PiyushMishra, #RaviKishan, #VijayRaaz, #RashmiDesai, #AtulPandey and #SonnalliSeygall star in #JNU: #JahangirNationalUniversity.… pic.twitter.com/u3EHcOG7pc
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2024
रिलीज डेट आई सामने
उर्वशी और रवि किशन की इस फिल्म में कई और कलाकार हैं। जिसमें पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोधके, सोनाली सेहगल, रश्मि देसाई और विजय राज जैसे कई एक्टर नजर आएंगे। बता दें कि जेएनयू 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।