Job Alert: आरसीडीएफ डेयरी संघ, अपेक्स बैंक, सहकारी बैंकों एवं राजफैड के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
सीकर. डेयरी, बैंक व सहकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है.प्रदेश में आरसीडीएफ डेयरी संघ, अपेक्स बैंक, सहकारी बैंकों एवं राजफैड के लिए एक हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी. राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. अभ्यर्थी 11 जनवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अंदर राजस्थान को- ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 40 श्रेणियों में 505 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में ऑनलाइन होगी तथा जैमर का भी प्रयोग होगा, जिससे नकल और पेपरलीक संभव न हो सके. परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर 0141-2710072 या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तीअपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों से संबंधित 449 पदों में से वरिष्ठ प्रबंधक के 5, प्रबंधक के 101 पद, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 7, बैंकिंग सहायक के 336 हैं. इन पदों में से 41 पद टीएसपी क्षेत्र तथा 6 पद बारां सहरिया क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार राजफैड से संबंधित 49 पदों में से लेखाधिकारी के 2, एनीमल न्यूट्रीशन ऑफिसर के 1, प्रोग्रामर के 1, सहायक प्रबंधक सामान्य के 4, सहायक प्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल के 11, कनिष्ठ लेखाकार के 11, कनिष्ठ सहायक के 12, ऑपरेटर केटल फीड के 3, फिटर के 2 तथा सूचना सहायक के 2 पद हैं.
इसके अलावा आरसीडीएफएवं जिला दुग्ध संघों से संबंधित 505 पदों में महाप्रबन्धक के 2, उपप्रबन्धक के 29, सहायक प्रबन्धक के 92, प्रोग्रामर के 2, क्लर्क ग्रेड 1 के 11, कनिष्ठ सहायक क्लर्क ग्रेड 2 के 28, सांख्यिकी सहायक के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक प्रोग्रामर के 7, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 1, फील्ड मैन के 1, ड्राइवर के 9, स्टेनोग्राफर के 11, लेखाकार और सहायक लेखाधिकारी 2 के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 21, फेरोमैन के 1, केयरटेकर के 1, सैल्स रिप्रेजेंटेटिव के 3, सैल्स इंस्पेक्टर के 2, असिस्टेंट डेयरी केमिस्ट के 6, लेब असिस्टेंट के 31, ऑपरेटर ग्रेड 2 के 43, जूनियर इंजीनियर सिविल के 1, वैल्डर के 2, इलेक्ट्रीशियन के 7, बॉयलर ऑपरेटर 2 के 10, फिटर के 5, रेफ्रिजिरेशन ऑपरेटर के 12, बॉयलर ऑपरेटर 1 के 2, एलएसएस के 5, डेयरी टेक्नीशियन के 14, सैल्समैन के 2, डेयरी सुपरवाइजर 3 के 32, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 तथा हैल्पर तथा डेयरी वर्कर के 87 पद है. टीएसपी क्षेत्र के लिए पृथक से क्लर्क ग्रेड 1 के 1, ऑपरेटर ग्रेड 2 के 5, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2, डेयरी सुपरवाइजर 3 के 4, ड्राइवर के 1 तथा वर्कर एवं हैल्पर के 2 पद पर भर्ती हैं.
Tags: Job and career, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 16:52 IST