Job Interview Tips: मनपसंद कंपनी में चाहिए जॉब तो रिज्यूमे और कपड़े संबंधित इन टिप्स को याद कर लें | Job Interview Tips, Career Tips, job update, resume making, interview

रिज्यूमे प्रभावशाली होना चाहिए (Interview Tips)
आजकल कई लोग चैट जीपीटी की मदद से रिज्यूमे (Resume Making For Job Interview) बनाने लगे हैं। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो ध्यान रहे कहीं आपका भविष्य खतरे में न पड़ जाए। इससे नौकरी मिलने की संभावनाएं कम हो सकती हैं। साथ ही रिज्यूमे में कोई गलत जानकारी न दें, जिससे आपकी छवि खराब होने का खतरा बन जाए। कई सरकारी कंपनी तो ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करती है।
ChatGPT की मदद से Resume बनाना पड़ सकता है महंगा, जानिए क्यों
आत्मविश्ववास बनाएं रखें (Job Interview Tips)
सफलता के लिए खुद पर विश्वास होना जरूरी है। इंटरव्यू पैनल भी इस चीज को परखती है कि आपके अंदर आत्मविश्ववास है या नहीं। आत्मविश्ववास से भरा हुआ व्यक्ति कठिन से कठिन काम को हंसते खेलते कर जाता है, इसलिए जब जॉब इंटरव्यू (Job Interview Tips) देने जानें तो इस बात का ध्यान रखें।
इंटरव्यू में भूल से भी न करें ये गलती, तैयार कर लें इन 7 सवालों के जवाब
कपड़ों की बड़ी भूमिका है (Outfit For Job Interview)
इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं। पुरुष अपने जूते, टाई और हेयर स्टाइल आदि का खास ख्याल रखें। कपड़े के साथ-साथ आपके बैठने के तरीक और बॉडी लैंग्वेज पर भी खास ध्यान दिया जाता है। महिलाएं अधिक ऊंचाई वाली सैंडल या जूते न पहनें।
इंटरव्यू के दौरान कुछ कठिन सवालों से गुजरना पड़ता है
इंटरव्यू एक तरह की चुनौती होती है, इसे पास कर लिया तो जीत गए नहीं तो हारे। पैनल के सदस्य आपसे कुछ कठिन सवाल पूछेंगे ही। यदि आपको उनका जवाब नहीं आता है तो विनम्रतापूर्वक ‘ना’ कह दें। कई बार कंपनी आपकी रचनात्मकता देखने के लिए हॉबी और पसंद से जुड़े सवाल भी पूछती है।