Rajasthan

Jodhpur daughter Krishna Joshi won UPSC achieved the target in the first attempt – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुरः यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. इसमें 1016 उम्मीदवारों का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) जैसी सेवाओं के लिए किया गया है. जिसमें से 180 आईएएस और 200 आईपीएस बनेंगे.

जोधपुर की बेटी कृष्णा जोशी ने देश भर में सूर्यनगरी का नाम रोशन किया है. सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी की बेटी कृष्णा जोशी ने 73वां स्थान हासिल किया है. पिता अनिल जोशी सहित परिवार जनों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. कृष्णा ने नियमित रूप से स्टडी करने के साथ 18-18 घंटे पढ़ने के बाद कामयाबी हासिल की है.

दिल्ली में रहकर कर रही थी तैयारी
कृष्णा जोशी जोधपुर की सेंट पैट्रिक स्कूल से 12वीं करने के बाद दिल्ली चली गई थी. श्री राम कॉलेज में ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली में ही आईएएस की तैयारी करने लगी थी. पिता अनिल जोशी को पहले से ही बेटी पर पूरा-पूरा भरोसा था. अपने टारगेट के प्रति समर्पित होने के कारण पहली बार में निकलने का पूरा-पूरा भरोसा था.

हर वक्त कृष्णा ने पढ़ाई को दिया महत्व
इस रिजल्ट के आने के बाद जोधपुर में रहने वाले उनका परिवार खुशी मना रहा है. कृष्णा दो साल बाद अपने परिवार से मिलने बुधवार को घर आएंगी. कृष्णा के बड़े भाई विशाल जोशी ने बताया कि कृष्णा की 12वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई माध्यम से जोधपुर में हुई थी. इसके बाद कृष्णा ने अपनी आगे की पढ़ाई अंग्रेजी ऑनर्स में दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से की थी. कृष्णा के भाई विशाल ने बताया कि कृष्णा दो साल से UPSC की तैयारी कर रही थी. इन दो सालों में वह अपने घर नहीं आई. कोई भी त्योहार हो उसने अपनी पढ़ाई को महत्व दिया. नतीजा कृष्णा ने अपने पहले प्रयास में ही UPSC में 73वीं रैंक प्राप्त कर ली. कृष्णा के पिता अनिल जोशी जोधपुर में सरकारी वकील है.

Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Upsc exam, Upsc exam result, Upsc result

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj