Jodhpur fake call center News: कॉल सेंटर से विदेशों में करते थे बात, गजब था कारोबार, 19 एटीएम, कई डिवाइस समेत 4 अरेस्ट

Last Updated:April 30, 2025, 23:24 IST
Jodhpur News: जोधपुर पुलिस ने ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जहां से विदेशों में मेडिकल और अन्य हेल्प का झांसा देकर डेटा जमा करने औेर फिर उसे अवैध तरीके से बेचने का कारोबार हो रहा था. पुलिस ने यहां से 19 ए…और पढ़ें
जोधपुर में पुलिस कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.
हाइलाइट्स
जोधपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़विदेशों में डेटा बेचकर अवैध धन कमायापुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
जोधपुर: राजस्थान पुलिस ने रातानाडा थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस रोड पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जहां से विदेशों में बात करते हुए बुजुर्गों को टारगेट बनाते थे. पुलिस ने यहां से 19 एटीएम कोर्ड बड़ी संख्या में सीपीयू, मॉनिटर और लैपटॉप बरामद किए हैं. इसके साथ ही, डिवाइसेज से ऐसी रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसमें कॉल सेंटर के कर्मचारी विदेशी नागरिकों से उनकी ही भाषा और लहजे में बात करते हुए मेडिकल, ऑनलाइन कंप्यूटर सर्विस, डिलीवरी सर्विस और अन्य सेवाओं की पेशकश कर रहे थे.
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस फर्जी कॉल सेंटर का टारगेट बुजुर्ग लोग व्यक्ति थे, जिन्हें कॉल करके विभिन्न प्रकार की सेवाएं ऑफर की जाती थीं. पुलिस ने कॉल सेंटर से डिजिटल एसेट्स भी जब्त किए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है. कॉल सेंटर के संचालक व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी नंबरों की सूची प्राप्त करते थे. इसके बाद, इन नंबरों की वैधता जांचने के लिए वैलिडेशन कॉल किए जाते थे. ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके भी नंबरों का वैलिडेशन चेक किया जाता था. वैलिड पाए गए नंबरों के डेटा को, जिसमें फोन नंबर और यूजर डेटा शामिल था, अनधिकृत रूप से बेच दिया जाता था. पुलिस ने जब बरामद नंबरों की लोकेशन का पता लगाया, तो वे सभी दूसरे देशों के पाए गए.
पुलिस के अनुसार, इस फर्जी कॉल सेंटर का मुख्य कार्य डेटा एकत्र करना और उसे अवैध रूप से बेचना था. जानकारी मिली है कि 10,000 नंबरों का डेटा बेचने पर करीब 700 रुपए मिलते थे. इस तरह से बड़ी संख्या में नंबरों का डेटा बेचकर आरोपियों ने भारी मात्रा में अवैध धन कमाया है. इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने कॉल सेंटर से चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें सौरभ सिंह चौहान नामक एक व्यक्ति और तीन कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी कॉल सेंटर कितने समय से संचालित हो रहा था. इस संबंध में गहन अनुसंधान जारी है. पुलिस को आशंका है कि इस गोरखधंधे में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस फर्जी कॉल सेंटर के खुलासे से साइबर अपराध की दुनिया में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 23:24 IST
homerajasthan
विदेशों में करते थे बात, गजब था कारोबार, 19 एटीएम, कई डिवाइस समेत 4 अरेस्ट