जोधपुर शराब बिक्री रिकॉर्ड 2026

Last Updated:January 07, 2026, 08:31 IST
Jodhpur New Year Liquor Sale Record Revenue: जोधपुर में नए साल की रात शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है, जिससे आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर को करीब 3 करोड़ रुपए का राजस्व कमाया है. इस बार दिसंबर महीने में कुल 75 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल के 70 करोड़ से 5 करोड़ अधिक है. विभाग ने इस बार 167 अस्थायी लाइसेंस दिए थे, जो पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा हैं. शहर में बीयर और अंग्रेजी शराब की मांग में भारी उछाल देखा गया है, जिससे विभाग के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर आबकारी विभाग की रिकॉर्ड कमाई
Jodhpur News: सूर्य नगरी जोधपुर में नए साल का स्वागत बेहद भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया. 31 दिसंबर की रात शहर के होटलों, बार और निजी समारोहों में जश्न का माहौल अपने पूरे शबाब पर रहा. इस जश्न का सीधा असर जोधपुर आबकारी विभाग की तिजोरी पर देखने को मिला है. नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और विभाग ने मात्र एक ही दिन में करोड़ों रुपए का राजस्व अर्जित किया है. आंकड़ों की मानें तो वर्ष 2026 का स्वागत करने के लिए जोधपुर वासियों ने पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक शराब का सेवन किया है.
जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानीसिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को शराब ठेकों के साथ-साथ अस्थायी समारोहों और होटलों से कुल मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. इस बार नव वर्ष के कार्यक्रमों के लिए आबकारी विभाग ने कुल 167 अस्थायी लाइसेंस जारी किए थे. जोधपुर शहर में स्थित 380 शराब की दुकानों और इन अस्थायी केंद्रों के माध्यम से बिक्री का ग्राफ काफी ऊपर रहा. केवल अस्थायी दुकानों से ही विभाग को 37 लाख रुपए का राजस्व मिला, जबकि शराब के ठेकों से कुल 2 करोड़ 43 लाख रुपए की आय दर्ज की गई. यह आंकड़ा पिछले वर्षों के मुकाबले एक बड़ी छलांग है.
पिछले वर्ष की तुलना में जबरदस्त उछाल
यदि पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस बार की बढ़ोतरी स्पष्ट दिखाई देती है. गत वर्ष दिसंबर 2024 में आबकारी विभाग को कुल 70 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जो इस बार दिसंबर 2025 में बढ़कर 75 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. पिछले साल 31 दिसंबर को केवल 52 अस्थायी कार्यक्रमों की अनुमति ली गई थी, जिससे 16 लाख रुपए का राजस्व मिला था, जबकि इस बार कार्यक्रमों की संख्या और राजस्व दोनों में दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है. विभाग के अनुसार, इस पूरे साल में 9 लाख 50 हजार लीटर अंग्रेजी शराब और 12 लाख 25 हजार लीटर बीयर की बिक्री हुई है, जो जोधपुर के बढ़ते जश्न के दायरे को दर्शाती है.
प्रशासन की अपील और सतर्कता
हालांकि राजस्व के लिहाज से यह विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन जिला प्रशासन ने इस दौरान आमजन की सुरक्षा को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी उत्सव के दौरान शराब का सेवन विवेकपूर्ण तरीके से करें. विशेष रूप से ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के मामलों को रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने शहर के मुख्य चौराहों पर नाकेबंदी की थी. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जश्न के उत्साह में किसी की जान जोखिम में न पड़े और लोग सुरक्षित तरीके से कानून का पालन करते हुए खुशियाँ मनाएं.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 08:31 IST
homerajasthan
नए साल की रात जोधपुर में ऐसा क्या हुआ कि आबकारी विभाग के टूट गए पुराने रिकॉर्ड?



