Jodhpur News : जोधपुर के इस मंदिर में भगवान को पहनाए जा रहे गर्म कपड़े, ब्लोवर भी लगाए जा रहे
रिपोर्ट- मुकुल परिहार
जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर को सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता, मावठ के बाद पूरे पश्चिमी राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ा है. जोधपुर में एक मंदिर ऐसा भी है जहां देवी देवताओं की प्रतिमा को भी गर्म कंबल और शॉल ओढ़ाकर उड़ाकर उन्हें भी सर्दी से बचाया जा रहा है. सनातन धर्म से जुड़े भक्तगण अपने आराध्य देवी देवताओं को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए भक्तगण गर्म कपड़े पहना रहे हैं.
जोधपुर के शास्त्रीनगर स्थित शनिधाम मंदिर में भी शनिदेव की प्रतिमा के साथ ही लगी देवी देवताओ की प्रतिमा के वस्त्र मौसम के अनुकूल ही रजाई तो कोई कंबल ओढ़ा रहा है. यही नहीं मंदिर में देवी देवताओं को सर्दी से बचाने के लिए हीटर और ब्लोअर की व्यवस्था भी की गई है.
आपके शहर से (जोधपुर)
देवी देवताओं को ऊनी कपड़े और शाॅल भी पहनाए जा रहे
प्रदेश के पहले और देश के दूसरे दक्षिणमुखी चमत्कारी शिंगणापुर शनि मंदिर में शनिदेव के साथ ही हनुमान जी और रामदेव बाबा के साथ ही अंबे माता की प्रतिमा को ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल और शॉल ओढ़ने के साथ ही उन्हें ऊनि कपड़े भी पहनाए जा रहे है. तो वही मंदिर में पीपलेश्वर महादेव के साथ बिराजे हनुमान जी की प्रतिमा को भी गर्म कपड़ों वह शॉल ओढाई गई है.
सर्द ऋतु में लगता है अलग भोग
शरद ऋतु के साथ ही यहां देवी देवताओं के लिए भी अलग से भोग लगाया जाता है देवी देवताओं के दैनिक भोग को भी ठंड मौसम के अनुकूल कर दिया गया है.गर्म खाद्य सामग्री के अलावा बादाम, पिस्ता, काजू, गुड़ समेत चावल से बनी खिचड़ी और राजगिरि के आटे की पूड़ी का भोग लगाया जा रहा है.भोग की व्यवस्था भी मौसम के अनुसार कर दी जाती है.
यह कहना है मंदिर के पुजारी का
जोधपुर के शनि धाम मंदिर के महंत पंडित हेमंत बोहरा का कहना है कि भावना ही भगवान है,आस्था ही ईश्वर है उसी तरह श्रद्धालु भगवान की पूजा करते हैं. और सनातन धर्म में भावना को प्रधान माना गया है वही सर्दी का दौर चल रहा है जहा आस्था है. कि हमें सर्दी लगती है तो भगवान को भी सर्दी लगती है जहां प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाती है.
वहां जिनमें प्राण का संचार होता है उनमें सर्दी, गर्मी ,वर्षा तीनों प्रभावित करती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए हम सर्दी में हमेशा देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को गर्म कपड़े पहनाते हैं और उन्हें सर्दी से बचाने के लिए ऊनी कपड़ों के साथ ही हीटर भी लगाते हैं. जिससे उन्हें सर्दी से बचाव हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:53 IST