Jodhpur News : सीएम के पैतृक घर के सामने वाली रोड 15 दिनों से खराब, कोई नहीं ले रहा सुध
रिपोर्ट- पुनीत माथुर
जोधपुर. चुनावी वादों में अगर किसी का नंबर सबसे पहला आता है तो वह है पानी, बिजली और सड़क. लेकिन यह मूलभूत सुविधाएं बड़े-बड़े चुनावी वादों के बाद भी किन-किन को मिल पाती है. ये बड़ी बहस का विषय है.
कहीं तार बिछे हैं, तो बिजली नहीं है. कहीं नल लगे हैं, तो पानी नहीं है. सड़कें भी खुदी पड़ी है किसी शहर में, आम गली मोहल्लों में यह देखना आम है, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिले उन्हीं के सदापूरा क्षेत्र के महा मंदिर और उन्हीं के पुश्तैनी निवास के सामने वाली गली ही बिना किसी कारण तोड़ दी गई है. न ही यहां सीवरेज और पानी की लाइन डालने का कोई प्रस्ताव है. अच्छी भली बनी सीसी रोड को सिर्फ नई बनाने के नाम पर तोड़ दिया है. यह सड़क निर्माण के लिए कार्य 15 मार्च को शुरू हुआ था. जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. 15 मार्च को यह सड़क तोड़ दी गई थी, इसके बाद में इसकी ना कोई सुध ली गई. आज 15 दिन बाद भी वहीं स्थिति है. वहां रोज पानी भर रहा है. इस बीच में जोधपुर में बारिश भी हुई और इस कारण उस पूरी सड़क पर पानी भर गया जिससे गंदगी भी फैल रही है.
इतने दिनों से परेशान हो रहे क्षेत्र वासियों ने जब पार्षद शाहबाज खान के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने उनकी समस्या सुनने के बजाय पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जिस तरह काम होना है उसी तरह होगा जो करना है कर लो. ऐसे में चुनाव से पहले इस तरह की तस्वीर आना कहीं ना कहीं किसी राजनीतिक पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है, जिस पर संज्ञान लिया जाना जरूरी है.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 12:39 IST