Jodhpur News: अनिता चौधरी के कातिल गुलामुद्दीन को लेकर जोधपुर पहुंची पुलिस, नेपाल भागने की फिराक में था
जोधपुर. जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के कातिल गुलामुद्दीन को लेकर पुलिस जोधपुर आ गई है. गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ा गया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. गुलामुद्दीन ने नौ दिन तक पुलिस को जमकर छकाया. वह नेपाल भागने की फिराक में था. अनिता की हत्या करने के बाद वह पहले गुजरात गया. उसके बाद महाराष्ट्र पहुंचा. गुलामुद्दीन को पता था कि पुलिस उसके पीछे लगी है. लिहाजा वह जहां भी जाता था वहां टोपी लगाकर गर्दन नीचे करके चलता था ताकि कहीं भी सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो नहीं आ सके.
जोधपुर पुलिस शुक्रवार शाम को गुलामुद्दीन को मुंबई से लेकर सीधे कुड़ी महिला थाने पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने बताया उसे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. वह मुंबई में हाजी अली काठियावाड़ चौपाटी में रुका था. वह भारत से बाहर नेपाल भागने की फिराक में था. लेकिन उससे पहले पुलिस के चंगुल में फंस गया. अब उससे पूछताछ कर अनिता की हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा. अब जल्द ही अनिता की हत्या का राजफास हो जाएगा कि आखिरकार उसने उसे इतनी दर्दनाक मौत क्यों दी?
गुलामुद्दीन मुंह खोलेगा तभी इस हत्याकांड का खुलासा होगाअनिता के परिजनों ने अभी तक धरना दे रखा है. अनिता का शव टुकड़ों के रूप में एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. उसका अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दील की पत्नी आबिदा परवीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस केस में पुलिस अभी तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ कर कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर चुकी है. अब जब गुलामुद्दीन मुंह खोलेगा तभी इस हत्याकांड का खुलासा होगा.
नागौर सांसद बेनीवाल से मिला पीड़िता परिवारइस बीच पीड़ित परिवार नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के पास पहुंचा. शुक्रवार को हनुमान बेनीवाल जब खींवसर क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे तब पीड़ित परिवार ने उनसे मुलाकात की. अनिता के परिजनों ने हनुमान बेनीवाल को अपनी पीड़ा बताई और सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. इस पर सांसद बेनीवाल ने पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को जोधपुर भेजा और खुद भी वहां जाने की चेतावनी दी. बेनीवाल ने भी सरकार पर संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाया.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:11 IST