Jodhpur News: जोधपुर के छात्र ने बनाया S-400 डिफेंस सिस्टम का मॉडल ‘सुदर्शन चक्र’

Last Updated:May 18, 2025, 16:22 IST
Jodhpur News Hindi: जोधपुर के छात्र दक्ष आसेरी ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल ‘सुदर्शन चक्र’ तैयार किया, जिसे देखकर सब हैरान हैं. यह मॉडल भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का संगम है.X

sudarshan chakra
हाइलाइट्स
दक्ष आसेरी ने S-400 का मॉडल ‘सुदर्शन चक्र’ बनाया.मॉडल को तीनों सेनाओं को समर्पित किया गया है.दक्ष ने चार दिनों में कार्डबोर्ड से मॉडल तैयार किया.
Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसमें डिफेंस सिस्टम S-400 ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने देश की सुरक्षा को मजबूत किया. जोधपुर के 10वीं कक्षा के एक छात्र ने इसी एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल बनाया है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. यह सिस्टम बिल्कुल असली जैसा दिखता है और इस बच्चे के अनूठे प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है.
प्रताप नगर के छात्र की अनोखी उपलब्धिजोधपुर के प्रताप नगर में रहने वाले और सेंट एडवर्ड स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ने वाले दक्ष आसेरी ने एक अनोखा मॉडल बनाया है. यह मॉडल देश की सुरक्षा प्रणाली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर आधारित है और उन्होंने इसे ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है. यह मॉडल भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अद्भुत मिलाप है.
ब्लैकआउट से मिली प्रेरणा की शुरुआतदक्ष ने बताया कि एक रात बिजली चली गई और अंधेरे में उन्होंने अपने पिताजी से ब्लैकआउट के बारे में पूछा. इससे उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने टीवी और मोबाइल की मदद से ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाक युद्ध और S-400 के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने सिर्फ चार दिनों में कार्डबोर्ड से इस अनोखे मॉडल को तैयार किया.
तीनों सेनाओं को समर्पित मॉडलउन्होंने इस मॉडल को जल, थल और नभ – तीनों सेनाओं को समर्पित किया और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करते हुए राष्ट्र को अर्पित किया है.
पूर्व में भी मिल चुका है सम्मानदक्ष आसेरी को कई बार सम्मानित किया जा चुका है और उनके मॉडल्स की तारीफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कर चुके हैं.
‘सुदर्शन चक्र’ नामकरण का अर्थ और प्रतीकात्मकताS-400 डिफेंस सिस्टम को ‘सुदर्शन चक्र’ नाम देना खास है. दक्ष का मानना है कि जैसे भगवान श्रीकृष्ण का सुदर्शन चक्र 360 डिग्री में काम करता था, वैसे ही S-400 सिस्टम भी 360 डिग्री सुरक्षा देता है. इसलिए उन्होंने इस शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम को ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है.
यह भी पढ़े:
Free Heart Surgery: आपके भी बच्चे के दिल में है छेद तो घबराएं नही, अब होगा फ्री ऑपरेशन, जानें यहां पूरी डिटेल
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
ब्लैकआउट की रात और एक बच्चे ने बना दिया अनोखा मॉडल, जिसे देख सब रह गए हैरान



