GT RCB PBKS Qualified for ipl 2025 play offs: 3 टीमों ने आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री

Last Updated:May 19, 2025, 00:04 IST
आईपीएल 2025 प्लेऑफ की 3 टीमें कन्फर्म हो गई हैं. गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर शान से प्लेऑफ में जगह बनाई वहीं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी इसका फायदा मिला और ये दोनों ट…और पढ़ें
आईपीएल की तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचीं.
नई दिल्ली. आईपीएल में रविवार को डबल हेडर मुकाबला खेला गया. दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ. जहां पंजाब ने बाजी मारी.वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपने घर में गुजरात टाइटंस की मेजबानी कर रही थी. गुजरात ने इस मैच में दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया. गुजरात की जीत से आरसीबी और पंजाब को भी फायदा हुआ. तीनों टीमों ने प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर ली. गुजरात की जीत में ओपनर साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल का अहम रोल रहा. जिन्होंने 205 रन की साझेदारी कर इतिहास रच दिया. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 200 का लक्ष्य बिना किसी विकेट के नुकसान पर हासिल किया.
लगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं.और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी समान 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंची. दिल्ली की टीम 12 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जा रही है. दिल्ली ने पिछले छह मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. अब अंतिम प्ले ऑफ स्थान के लिए दिल्ली और चौथे स्थान पर चल रहे मुंबई इंडियन्स (14 अंक) के बीच मुकाबला है.
Gujarat Titans qualify for IPL Playoffs: साई सुदर्शन के शतक और गिल के अर्धशतक के दम पर गुजरात ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, रचा इतिहास
केएल राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. जिससे दिल्ली ने तीन विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब के टाइटंस ने सुदर्शन (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 93 रन, 53 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 205 रन की अटूट साझेदारी से 19 ओवर में बिना विकेट खोए 205 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
सुदर्शन और गिल ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बनाकर टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल ने धीमी शुरुआत की लेकिन सुदर्शन शानदार लय में नजर आए. सुदर्शन ने अक्षर के पहले ओवर में चौके से खाता खोला जबकि गिल ने बाएं हाथ के इस स्पिनर पर छक्का जड़ा. सुदर्शन ने दूसरे ओवर में टी नटराजन पर छक्के और तीन चौके से 20 रन बटोरे और फिर अगले ओवर में अक्षर पर भी लगातार दो चौके मारे.
सुदर्शन ने अक्षर पर चौके से 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. गिल ने भी अक्षर और कुलदीप यादव पर छक्के मारे. गिल ने विपराज निगम पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टाइटंस का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी. सुदर्शन ने मुस्ताफिजुर पर दो चौके जड़े. जबकि गिल ने अगले ओवर में नटराजन पर चौका और छक्का मारा. सुदर्शन ने कुलदीप पर छक्के के साथ 56 गेंद में शतक पूरा किया और फिर विपराज की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर टाइटंस की जीत सुनिश्चित की.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
60 मैच बाद प्लेऑफ की 3 टीमें पक्की, गुजरात की जीत से RCB-पंजाब की बल्ले बल्ले