Rajasthan
Jodhpur : Police detain youth with fake currency worth Rs 1.97 crores | राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जोधपुर में कार से 1.97 करोड़ की जाली मुद्रा बरामद, युवक हिरासत में

जयपुरPublished: Nov 10, 2023 08:40:56 pm
Fake Currency Recovered From Car In Jodhpur : जोधपुर। पुलिस ने शुक्रवार को कल्पतरू के पास ट्रेवल्स ऑफिस के सामने कार से 1.97 करोड़ की जाली भारतीय मुद्रा जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया। इस संबंध में नोडल पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
Fake Currency Recovered From Car In Jodhpur
Fake Currency Recovered From Car In Jodhpur : जोधपुर। पुलिस ने शुक्रवार को कल्पतरू के पास ट्रेवल्स ऑफिस के सामने कार से 1.97 करोड़ की जाली भारतीय मुद्रा जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया। इस संबंध में नोडल पुलिस स्टेशन सरदारपुरा में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि ट्रेवल्स ऑफिस के सामने खड़ी कार में भारी मात्रा में नगदी होने की सूचना मिली।