Pradhan caught on bribery charges, Minister Gudha and former MLA | रिश्वत के आरोप में पकड़ी गई प्रधान, हिमायत में उतरे मंत्री गुढ़ा और पूर्व विधायक
जयपुरPublished: Jan 20, 2023 10:28:08 pm
उदयपुरवाटी पंचायत समिति प्रधान ने देवर के माध्यम से ली पचास हजार की रिश्वत, विकास अधिकारी को भी लिया हिरासत में, जेटीओ की तलाश, मंत्री और पूर्व विधायक ने प्रधान का लिया पक्ष, कहा : फंसाया गया

रिश्वत के आरोप में पकड़ी गई प्रधान, हिमायत में उतरे मंत्री गुढ़ा और पूर्व विधायक
जयपुर। झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर को शुक्रवार सीकर एसीबी की टीम ने 50 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रधान ने रिश्वत की राशि अपने देवर भोलाराम के माध्यम से ली। एसीबी ने मामले में विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर को हिरासत में लिया है। वहीं जेटीओ नरेन्द्र जांगिड़ की भी तलाश की जा रही है। उधर प्रधान के गिरफ्तार होने की सूचना पर सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Minister of State for Sainik Welfare Rajendra Gudha) और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी (Former MLA Shubhakaran Chowdhary) थाने पहुंच गए। उन्होंने प्रधान माया गुर्जर को फंसाए जाने का आरोप लगाया।