Joe Root breaks 11 Records : जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक साथ कई दिग्गज को छोड़ा पीछे

Last Updated:July 26, 2025, 07:31 IST
यहां मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 150 रन की पारी के दौरान जो रूट द्वारा तोड़े गए 11 रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं: उन्होंने चौथे टेस्ट की पहली पारी में कुल 248 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए.
जो रूट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने. उन्होंने तीसरे दिन 22 रन बनाने के साथ 1000 रन का आंकड़ा पार किया.
ग्रैहम गूच और एलिस्टेयर कुक के बाद जो रूट दो इंग्लिश टेस्ट वेन्यू पर 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं. रूट के नाम लॉर्ड्स में 2166 रन और ओल्ड ट्रैफर्ड में 1128 रन हैं.
जो रूट ने टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा 104 बार पार किया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के 103 बार के आंकड़े से एक अधिक है.
जो रूट भारत के खिलाफ 12 टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 24 मैचों में 11 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
जो रूट ने एक टीम के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने के जैक हॉब्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 टेस्ट में 12 शतक बनाए थे.
जो रूट ने अब घर पर भारत के खिलाफ नौ टेस्ट शतक बनाए हैं, जो किसी बल्लेबाज द्वारा घरेलू टेस्ट में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे अधिक है. डॉन ब्रैडमैन आठ शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
जो रूट ने कुमार संगकारा के टेस्ट क्रिकेट में 38 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की है. केवल तेंदुलकर (51), कालिस (45), और पोंटिंग (41) उनसे आगे हैं.
भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में शतक रूट का इंग्लैंड में 23वां टेस्ट शतक है, जो घरेलू टेस्ट में किसी के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है, रिकी पोंटिंग, जैक्स कालिस और महेला जयवर्धने के साथ.
जो रूट ने राहुल द्रविड़ (13,288) और फिर जैक्स कालिस (13,289) को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने रिकी पोंटिंग के 13,378 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
जो रूट अब एक गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं. रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी के खिलाफ 588 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 577 रन के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ दूसरे स्थान पर हैं.
जो रूट ने इंग्लैंड में कुल 7195 टेस्ट रन बनाए हैं, जो श्रीलंका में जयवर्धने के 7167 रन के आंकड़े से अधिक है. केवल पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया में 7578) और तेंदुलकर (भारत में 7216) उनसे आगे हैं.
homesports
जो रूट ने तोड़ डाली टीम इंडिया के गेंदबाजी की कमर, लगभग 1 दर्जन रिकॉर्ड स्वाहा