Entertainment
41 के हुए Jr NTR, राजामौली की महाभारत में बनना चाहते कृष्ण या अर्जुन; आलिया भट्ट द्रौपदी के लिए परफेक्ट!
04
बॉलीवुड हंगामा चैट के दौरान एक बार जूनियर एनटीआर को यह पूछकर मुश्किल में डाल दिया कि अगर फिल्म निर्माता ने महाभारत की कास्टिंग के लिए उनका सुझाव मांगा तो वो किसे चुनेंगे. उस दौरान हैरान तारक ने जवाब दिया, ‘मुझे सच में लगता है कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए क्योंकि राजामौली मुझे किल करने जा रहे हैं.’ हालांकि, जब सवाल पूछने वाले ने उन पर कृष्ण, अर्जुन, कर्ण और भीम जैसे पात्रों के नामों की बौछार शुरू कर दी, तो जूनियर एनटीआर ने चतुराई से अपना नाम बताया. लेकिन जब उनसे द्रौपदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने लड़खड़ाते हुए जवाब में आलिया भट्ट का नाम लिया.