Rajasthan
Jumbo cabinet can be formed in Rajasthan on the lines of CG-MP | छग-एमपी की तर्ज पर बन सकता राजस्थान में जम्बो मंत्रिमंडल

जयपुरPublished: Dec 27, 2023 11:47:20 am
- युवा-अनुभवी का दिखेगा गठजोड़
- मंत्रिमंडल में पहले 17 नामों की थी चर्चा, अब 22-24 नाम हो सकते शामिल
- छग में 13 के मंत्रिमंडल में से 12 बनाए, एमपी में 34 के मंत्रिमंडल में से 31 बने
- राजस्थान में सीएम सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं
छग-एमपी की तर्ज पर बन सकता राजस्थान में जम्बो मंत्रिमंडल
प्रदेश में भजनलाल सरकार के लिए मंत्रिमंडल का गठन चुनौतिपूर्ण बना हुआ है। वजह है कि मंत्रिमंडल में युवा, पहले बार जीते और वरिष्ठ विधायकों के गठजोड़ को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। सीएम शपथ लेने के बाद दो बार दिल्ली दौरा भी कर चुके हैं। लेकिन मंत्रिमंडल की संख्या और चेहरे दोनों ही तय नहीं हो पा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जम्बो मंत्रिमंडल बनाया गया है, उसी तर्ज पर राजस्थान में भी बड़ा मंत्रिमंडल बनाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। यही वजह है कि आलाकमान ने अभी तक प्रदेश के मंत्रिमंडल को हरी झंडी नहीं दी है। उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि जल्द मंत्रिमंडल की गठन की सूचना दे दी जाएगी।