बस कुछ महीने और, धरती पर पैदा होगा सबसे बुद्धिमान शख्स, छू भी नहीं सकेगी कोई बीमारी, हैरान कर देगी ये भविष्यवाणी

ब्रासिलिया. साल 2024 के खत्म होने में महज 5 दिन ही बाकी बचे हैं और दुनिया भर में लोग बेसब्री से नए साल के आने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे वक्त में साल 2025 धरती के लोगों के लिए कैसा रहेगा, इसके बारे में कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. इसके साथ ही भविष्यवाणियों को भी खंगाला जा रहा है. बड़े भविष्यवक्ताओं में बाबा वेंगा से लेकर नास्त्रेदमस तक की भविष्यवाणियों को खोजा जा रहा है. लोगों की रुचि इस बारे में ज्यादा है कि साल 2025 को लेकर इन दोनों ने क्या भविष्यवाणी की है. मगर अब जिंदा नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर ब्राजील के एथोस सैलोम ने नए साल को लेकर कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं.
एथोस सैलोम ने कहा कि 2025 तक आनुवंशिक रूप से संशोधित एक ऐसा इंसान दुनिया के सामने आ जाएगा, जो किसी भी इंसान की तुलना में स्मार्ट, ताकतवर और रोग प्रतिरोधी होगा. उसे कोई भी रोग छू भी नहीं सकेगा. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक, सरकारों और कारपोरेट के सहयोग से चुपचाप उन्नत तकनीकों का उपयोग करके एक ‘कंप्लीट मैन’ बना रहे हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस तरह के पहले मामले एशियाई देशों से सामने आएंगे.
जिंदा नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीजिंदा नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर ब्राजील के एथोस सैलोम ने साल 2025 के लिए कई बड़ी भविष्यवाणियां की हैं. जिसमें आनुवंशिक रूप से संशोधित मनुष्यों का विकास, एआई के कंट्रोस से बाहर होने की संभावना और एलियन के साथ संपर्क कायम होने की संभावना शामिल है. ब्राजील के एथोस सैलोम ने कोविड-19 महामारी और यूक्रेन पर रूसी हमले सहित वैश्विक घटनाओं की पहले ही की गई अपनी भविष्यवाणियों के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
सात समंदर पार वो कौन सा देश, जिसके झंडे पर बना है बड़ा सा हिंदू मंदिर, क्या है कहानी
AI का वर्चस्व बढ़ेगासैलोम ने यह भी कहा कि 2025 तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ऐसे मुकाम पर पहुंच जाएगी जहां से उसकी वापसी नहीं हो सकती है. AI सिस्टम परिवहन और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़े फैसले लेंगे. उन्होंने आगे दावा किया कि नए साल में अंततः मंगल ग्रह पर सूक्ष्मजीव जीवन के प्रमाण सहित एलियनों के अस्तित्व का खुलासा होगा. हालांकि उनका मानना है कि चीन, रूस और अमेरिका जैसे देश इस जानकारी को छिपाएंगे, जबकि एलन मस्क के स्पेसएक्स सहित निजी संस्थाएं इस खुलासे में भूमिका निभा सकती हैं. सैलोम ने वैश्विक ऊर्जा संकट के संभावित विनाशकारी असर, स्वास्थ्य और सुरक्षा की आड़ में प्रत्यारोपण योग्य चिप्स का उपयोग करके सरकारों द्वारा बड़े पैमाने पर निगरानी, भू-इंजीनियरिंग से जुड़ी अभूतपूर्व जलवायु आपदाओं और गुप्त सैन्य अभियानों के खुलासे पर भी चर्चा की.
Tags: World news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 16:43 IST