Entertainment
Kajol ने ये बात कहकर रिजेक्ट कर दी सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर, बोलीं, मैं वो फिल्में करूंगी, जिनमें 100..
01
काजोल द्वारा रिजेक्टेड फिल्मों में दिल से, मोहब्बतें, 3 इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस और गदर शामिल हैं. एक बार उनसे फिल्मों को मना करने को लेकर पूछा गया था कि उन्होंने ऐसी शानदार स्क्रिप्ट को अस्वीकार क्यों किया? हालांकि,उनके जवाब ने दिल जीत लिया और उनके व्यक्तित्व को सही तरीके से बयां किया. रजत शर्मा के शो आप की अदालत में अपनी एक उपस्थिति के दौरान, काजोल से गदर और मोहब्बतें जैसी फिल्मों को अस्वीकार करने के बारे में पूछा गया था. एंकर ने कहा, ‘काजोल आसली हैं, ऐसा आप पर इल्ज़ाम है. आपने 25 सालों से लोगों के दिलों पर राज किया है. इतने लोगों ने आपको पसंद किया, प्यार दिया, इतने अवॉर्ड मिले, तारीफें मिली लेकिन काम करती हैं.’