‘पुष्कर की मोनालिसा’ बनी कालबेलिया डांसर सुमन, नशीली आंखों से बन गई इंटरनेट सेंसेशन

‘पुष्कर की मोनालिसा’ बनी कालबेलिया डांसर सुमन, नशीली आंखों से बन गई इंटरनेट सेंसेशन
अजमेर. राजस्थान के पुष्कर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला रंग-गंध और लोक संस्कृति का अनोखा संगम बन चुका है. ऊंटों की रेस से लेकर कालबेलिया नृत्य तक, यहां हर कोना रोमांच से भरा है. लेकिन इस बार मेले की असली सनसनी बनी हैं 18 वर्षीय सुमन देवी, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने पुष्कर की मोनालिसा का खिताब दे दिया है. उनकी नशीली आंखें, पारंपरिक घाघरा-चोली और रेगिस्तानी धोरों पर सहज मुस्कान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. प्रयागराज के महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा गर्ल की तरह सुमन भी रातोंरात स्टार बन गईं. न्यूज 18 के संवाददाता अशोक सिंह भाटी ने रेतीले धोरों पर उनसे खास बातचीत की, जहां उन्होंने अपनी जादुई आंखों का राज खोला.
सुमन कालबेलिया समाज से ताल्लुक रखती हैं, जो राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है. रेगिस्तान के इन रेतीले धोरों पर उनका परिवार पीढ़ियों से रहता आ रहा है. सुमन ने बताया कि उनके परिवार में मां और दादी भी इसी कला से जुड़ी हैं. सुमन खुद विभिन्न जिलों और राज्यों में कालबेलिया डांस परफॉर्म करती हैं, जहां उनकी नृत्य मुद्राएं और आंखों की भाषा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. मेला शुरू होते ही एक पर्यटक ने उनकी फोटो खींची, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अब रोज सैकड़ों वीडियो और फोटो शेयर हो रहे हैं. सुमन की असली पहचान उनकी आंखें हैं.सुमन बताती हैं आंखों को सब पसंद करते हैं और ये मां से मिली हैं.सुमन ने बताया कि सुबह-शाम घर का बना सुरमा लगाती हूं. ये रेगिस्तान की धूल से बचाता है और आंखों को चमक देता है. कालबेलिया महिलाओं में सुरमा लगाना पुरानी परंपरा है, जो न केवल सौंदर्य बढ़ाता है बल्कि सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है. सुमन ने बताया कि वे जैतून के तेल और कोयले से घर पर सुरमा बनाती हैं, जो प्राकृतिक और लंबे समय तक टिकता है.
सोशल मीडिया की ताकत ने सुमन को एक झटके में स्टार बना दिया. प्रयागराज की मोनालिसा को फिल्म ऑफर मिला था, उसी तरह सुमन को भी उम्मीदें जग गई हैं. सोशल मीडिया पर इतना प्यार मिल रहा है.अगर फिल्म का मौका मिला तो राजस्थानी सिनेमा करना पसंद करूंगी. पुष्कर मेला, जो 12 नवंबर तक चलेगा, अब सुमन के इर्द-गिर्द घूम रहा है. पर्यटक धोरों पर पहुंचकर उनकी एक झलक पाने को बेताब हैं. कालबेलिया डांस के स्टेज पर सुमन की प्रस्तुति मेले का हाईलाइट बन चुकी है.
homevideos
‘पुष्कर की मोनालिसा’ बनी कालबेलिया डांसर सुमन, नशीली आंखों से बन गई इंटरनेट सेंसेशन




