घर में हो रहे हैं कलेश? इस व्रत से मिलेगी सुख-समृद्धि, 25 मार्च को होगा पूजन, कथा सुनने से कट जाएंगे कष्ट

Last Updated:March 21, 2025, 21:52 IST
दशा माता व्रत 2025: दशा माता पर्व पर महिलाएं दस दिनों तक कथाएं सुनती हैं और पूजा करती हैं. 2025 में यह पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:45 से 10:15 बजे तक रहेगा.X
दशा माता की कहानी सुनती महिलाएं
हाइलाइट्स
दशा माता व्रत 25 मार्च 2025 को मनाया जाएगा.पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:45 से 10:15 बजे तक रहेगा.दशा माता की पूजा से घर की दशा सुधरती है.
रवि पायक/भीलवाड़ा. हिंदू धर्म और संस्कृति में व्रत और अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है. दशा माता का पर्व नजदीक आने पर महिलाएं इसकी पूजा-अर्चना में लग जाती हैं. पर्व से पहले ही वे दस दिनों तक लगातार दशा माता की अलग-अलग कथाएं सुनती हैं. माना जाता है कि यदि दशा माता पर्व के दिन एक साथ दसों कथाएं सुनी जाएं, तो इससे दस दिनों के व्रत और पूजा का संपूर्ण लाभ एक साथ प्राप्त किया जा सकता है.
भीलवाड़ा नगर व्यास पं. कमलेश व्यास ने बताया कि होली के दूसरे दिन से महिलाएं दस दिनों तक दशा माता की अलग-अलग कथाएं सुनती हैं. पर्व के दिन वे मंदिर और पीपल के पेड़ के पास जाकर पूजा-अर्चना करती हैं और दशा माता की बेल पीपल को अर्पित करती हैं. मान्यता है कि इस पूजा से घर की दशा सुधरती है, संकट, बीमारी और मुसीबतें दूर होती हैं. जो महिलाएं दस दिन तक कथाएं नहीं सुन पातीं, वे 25 मार्च को एक साथ दसों कथाएं सुनकर, दशा माता की बेल की पूजा कर और बिना अन्न-जल ग्रहण किए इसे धारण कर संपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकती हैं. पूजन के दौरान दशा माता को वस्त्र धारण कराए जाते हैं और कंकू, लचा, मेहंदी, दही, फूल-फल सहित श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं.
दशा माता पूजा शुभ मुहूर्त भीलवाड़ा नगर व्यास पं. कमलेश व्यास ने बताया कि साल 2025 में दशा माता का व्रत और पूजा 25 मार्च, दिन सोमवार को की जाएगी. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:45 बजे से 10:15 बजे तक रहेगा. इस दिन दशमी तिथि प्रारंभ 24 मार्च 2025 को शाम 05:40 बजे होगी और 25 मार्च 2025 को शाम 05:05 बजे समाप्त होगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 21:52 IST
homedharm
इस व्रत से मिलेगी सुख-समृद्धि, 25 मार्च को होगा पूजन, जानें शुभ मुहूर्त