Entertainment
Kamal haasan birthday south superstar played 10 roles film dasavathara | Kamal Haasan Birthday: 69 के हुए एक्टर ने इंडस्ट्री में मचाया था तहलका, 1 फिल्म में 10 कैरेक्टर कर रचा इतिहास

मुंबईPublished: Nov 07, 2023 12:06:14 pm
Kamal Haasan Birthday: साउथ इंडस्ट्री के एक्टर कमल हासन आज 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर फिल्मों में शानदार एक्टिंग और मोटी रकम लेने के लिए मशहूर हैं।
Kamal Haasan Birthday: कमल हासन साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार हैं। शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी साउथ भाषाओं में काम किया है। उन्होंने एक ही मूवी में 10 कैरेक्टर निभाए थे