Rajasthan
सत्तू से बने लड्डू के बिना अधूरी है ये पूजा, यहां मिल रहे 6 वैरायटी, स्वाद भी लाजवाब

उदयपुर में सातू तीज को लेकर सुहागिन महिलाएं हर्षोल्लास से तैयारियों में जुट गई हैं. सातू तीज में कई जगह चने, गेंहू और चावल का सत्तू बनाने का रिवाज है. इन लड्डुओं को खास तौर पर पूजा में रखा जाता है. इसके बाद इसे खाकर ही तीज का व्रत खोला जाता है.