कंगाल पीसीबी की खुली पोल, नहीं दे रहा हेड कोच की सैलरी, गिलेस्पी बोले- सपना बेचकर खिड़की से बाहर फेंक दिया

Last Updated:April 20, 2025, 22:11 IST
जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच थे.उन्हें पीसीबी ने कोच बनाते वक्त जो सपना दिखाया था उसे पूरा नहीं किया. गिलेस्पी को कुछ महीने बाद ही पीसीबी ने उनके पद से हटा दिया. गिलेस्पी का कहना है कि पीसीबी ने…और पढ़ें
जेसन गिलेस्पी को पीसीबी ने अभी तक उनका बकाया नहीं चुकाया है.
नई दिल्ली. जेसन गिलेस्पी ने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी भी उनके कुछ बकाये पैसे नहीं दिए हैं. जिसका वो इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी को जब पीसीबी ने टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया था उस समय उसने उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाए थे लेकिन पाकिस्तानी बोर्ड ने ये सपना पल भर में ही चकनाचूर कर दिया.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिलेस्पी ने एक स्टोरी पोस्ट की जो पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके साक्षात्कार से संबंधित थी जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अब भी उनके कुछ पारिश्रमिक को मंजूरी देनी है.
जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) और दक्षिण अफ्रीकी गैरी कर्स्टन को अप्रैल 2024 में पीसीबी द्वारा दो साल के अनुबंध पर क्रमशः लाल गेंद और सफेद गेंद क्रिकेट का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था लेकिन छह महीने बाद उन्हें दिए गए अधिकांश अधिकार वापस लेने के बाद दोनों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह पहली बार है जब दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है.
MI vs CSK Live Updates IPL 2025: शिवम दुबे-जडेजा के अर्धशतक, सीएसके ने मुंबई को दिया 177 रन का टारगेट
एक स्टोरी में लिखा था, ‘मैं अब भी पीसीबी से बचे पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं.’ जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा था, ‘गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था. एक मैच हारने के बाद अचानक, वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है.’ संयोग से पीसीबी ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और लाहौर में अपने उत्कृष्टता प्रदर्शन केंद्र के निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए.
पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के इस्तीफा देने के बाद निदेशक का पद खाली हो गया है. पिछले साल पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी प्रारूपों में अंतरिम मुख्य कोच हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 22:11 IST
homecricket
कंगाल पीसीबी की खुली पोल, नहीं दे रहा हेड कोच की सैलरी