रामलला का ध्वज लेकर करौली-गंगापुर के दो युवा पैदल ही निकले अयोध्या, प्राण-प्रतिष्ठा में होंगे शामिल

मोहित शर्मा/करौली. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष में हर्षो उल्लास छाया हुआ है. इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर देश के हर कोने-कोने से रामलला के स्वागत और श्री राम की एक झलक पाने के लिए लोगों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
राजस्थान के करौली के दो युवकों में तो श्री राम के प्रति ऐसी आस्था देखी गई है कि वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पैदल ही अपने घर से अयोध्या के लिए निकल गए है. इन दोनों युवाओं में एक युवक करौली का तो दूसरा युवक पडौसी जिले गंगापुर का निवासी है. राजस्थान से सैकड़ों किलोमीटर की दूरी को पैदल यात्रा से मापते हुए यह दोनों युवा रामलला की नगरी में पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार इनमें से करौली का युवा तो अभी एक दिन पहले ही और गंगापुर का युवा 22 दिन पहले ही रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए पैदल निकल गया है. जों अब रामलाल की ध्वजा के साथ कानपुर तक पहुंच गया है. इन दोनों ही युवाओं का जगह-जगह पर भव्य स्वागत भी लोगों द्वारा किया जा रहा है.
जय श्री राम के नारे लगाकर कर रहे हैं यात्रा
यें दोनों ही युवा अपनी पैदल यात्रा जय श्री राम के नारों के साथ कर रहे हैं. पूरे दिन यह अपनी पैदल यात्रा जारी रखते हैं और शाम होने पर रास्ते में पड़ने वाले किसी मंदिर पर रात्रि विश्राम करते हैं, वहीं पर इनके लिए लोगों द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की जाती है.
बार-बार नहीं बनेगा मंदिर
5 जनवरी को अयोध्या के लिए करौली के गांव साकरा से पैदल निकलने वाले लड्डू गोपाल गुर्जर का कहना है कि काफी वर्षों के संघर्षों की बाद प्रभु श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है. जों बार-बार तो बनेगा नहीं, इसी वजह से हम अपने गांव से प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तक पैदल यात्रा कर रहे हैं. गुर्जर का कहना है कि यह यात्रा उन्होंने 5 जनवरी को मदन मोहन जी का आशीर्वाद लेकर शुरू की है. जिसे वह श्री राम के आशीर्वाद से 22 जनवरी से पहले ही पूर्ण कर लेंगे.
सनातन धर्म के प्रति लोगों क़ो करना है जागरूक
वहीं, दूसरी ओर गंगापुर जिले के युवा भुवनेश जागा ने बताया कि उन्होंने 17 दिसबंर को गंगापुर सिटी से राम मंदिर के लिए अपनी पैदल यात्रा शुरू की है. उनकी पैदल यात्रा को आज पूरे 22 दिन हो गए हैं, फिलहाल भुवनेश कानपुर पहुंच गए हैं.
जागा का कहना है उनकी इस पैदल यात्रा का उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है. बता दें की जागा की यह अयोध्या के लिए दूसरी पैदल यात्रा हैं. इससे पहले भी जागा 1 साल पहले गंगापुर सिटी से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा कर चुके हैं.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 09:28 IST