kangana ranaut said on fire of former ceo prag agrawal of twitter i had already predicted this | Twitter के सीईओ को लगा कंगना रनौत का श्राप! एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैंने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी’

कंगना ने आगे कहा कि ‘कुछ लोग मेरी दूरदर्शिता को एक्स-रे कहते हैं, कुछ श्राप बोलते हैं। कोई जादू-टोना भी कहता है। हम कब तक इस तरह की महिला प्रतिभा को खारिज करते रहेंगे। भविष्य की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता है। इसके लिए मानव प्रवृत्ति की उल्लेखनीय पहचान और व्याख्या के साथ ऑबसर्वेशनल स्किल्स की भी जरुरत पड़ती है। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए अपनी पसंद और नापसंद को भी छोड़ना पड़ता है, ताकि हम जिस टॉपिक की स्टडी करना चाहते हैं, उसका अध्ययन कर सकें।’
शो से बाहर हुए सबके चहीते अब्दू रोजिक!
Will Elon Musk restore Kangana Ranaut’s Twitter account? Queen actor hopes to be back on microblogging site soon
Read @ANI Story | https://t.co/ZTXURykwFB#ELONMUSK #KanganaRanaut #Entertainment pic.twitter.com/Bp7FKmh1mJ
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2022
कंगना ने यह भी शेयर किया कि कैसे उन्हें ट्विटर ट्रेंड पर दिखाया गया क्योंकि उनके फैंस ने उन्हें बहाल करने की मांग की थी। कंगना लगातार यह दावा करती रही हैं कि उनके फैंस उन्हें ट्विटर पर वापस चाहते हैं। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर राउंड कर रहे कुछ मीम्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘हैलो एलन मस्क, प्लीज कंगना रनौत का अकाउंट रिस्टोर करें, इसे ट्विटर के लेफ्टिस्ट स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था। थैंक्यू।’ एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘हाहा ट्विटर फ्रेंड्स को मिस कर रही हूं।’

Donald Trump and Kangana Ranaut after #ELONMUSK‘s #TwitterTakeover pic.twitter.com/QC9NXFyHHo
— Sagar (@sagarcasm) October 28, 2022
कंगना रनौत पिछले एक साल से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लोगों से जुड़ी हुई थीं। कई विवादों के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था पर जैसे ही अभिनेत्री को ट्विटर की कमान टेस्ला प्रमुख एलन मस्क द्वारा संभालने का पता चला, एक्ट्रेस ने उम्मीद जताई कि उनकी वापसी ट्विटर पर हो सकती है।