Kangana ranaut Tejas box office collection monday day 4 earn molt | Tejas Box Office Collection: तेजस ने मंडे को झुकाया सर, चौथे दिन कलेक्शन हुआ धड़ाम

मुंबईPublished: Oct 31, 2023 08:26:43 am
Tejas Box Office Collection Day 4: ‘तेजस’ ने मंडे को भी पूरे कलेक्शन की नैया डूबो दी है फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर फिस्ड्डी साबित होती जा रही है।
कंगना रनौत की तेजस चौथे दिन मंडे को गिरी औंधेमुंह
Box Office Collection: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) को मंडे को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं ऐसे में जितनी तेजस से उम्मीदें थी सब फेल हो गईं है, फिल्म की ओपनिंग से लेकर अभी तक फिल्म बेहद ठंडी रही है और बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाने में काफी संघर्ष कर रही है लेकिन इसकी कमाई में सुधार नहीं गिरावट आ रही है, वीकेंड पर भी तेजस को कई तेज नहीं दिखा फिल्म वीकेंड को भी फ्लाॉप रही, अब मंडे का कलेक्शन आ गया है Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार तेजस के चौथे दिन के आंकड़ें जारी कर दिए हैं ऐसे में फिल्म औधेंमुंह गिरी है