Entertainment

CISF गार्ड से किया नौकरी का वादा, तो विशाल ददलानी पर कंगना रनौत ने कसा तंज? बोलीं- ‘मेरी राय है कि आप…’

नई दिल्ली: कंगना रनौत के ‘थप्पड़ कांड’ पर राजनीति भरपूर हो रही है. एक्ट्रेस के विरोधी जहां खुलकर कांस्टेबल की बदसलूकी को सही ठहरा रहे हैं, वहीं समर्थक उनके पक्ष में बात कर रहे हैं. इन सबके बीच, विशाल ददलानी ने सीआईएसएफ कांस्टेबल को नौकरी का वादा देकर माहौल गरमा दिया है. अब एक्ट्रेस ने कांस्टेबल की हरकत का समर्थन करने वालों को जवाब दिया है. उन्होंने विरोधियों की आपराधिक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े किए और पूछा कि क्या वे किसी की हत्या या रेप को सही मान सकते हैं?

कंगना के ट्वीट से एक दिन पहले विशाल ददलानी ने सीआईएसएफ कांस्टेबल का समर्थन करते हुए लिखा था, ‘मैं हिंसा का समर्थक नहीं हूं, लेकिन मैं यकीनन सीआईएसफ जवान के गुस्से को समझ सकता हूं. अगर सीआईएसएफ उनके खिलाफ कोई भी एक्शन लेती है, तो भरोसा दिलाता हूं कि यहां उनके लिए नौकरी है, जिसे वह स्वीकार कर सकती हैं. जय हिंद. जय जवान, जय किसान.’

कंगना रनौत ने ट्वीट में विशाल ददलानी का नाम लिए बगैर कुलविंदर कौर के समर्थकों पर निशाना साधा. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपराध करने के पीछे किसी अपराधी या चोर की मानसिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या आर्थिक जरूरतें होती हैं. बिना वजह के कोई अपराध नहीं होता, फिर भी उन्हें जेल होती है और हिरासत में लिया जाता है. अगर आप अपराध की भावनात्मक उत्तेजना से इत्तेफाक रखते हैं, तो आप कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.’

Kangana Ranaut , Kangana Ranaut News , Vishal Dadlani , Kangana Ranaut complaint , Kangana Ranaut tweet , Shabana Azmi On Slap Row , vishal dadlani Tweet , Kangana Ranaut slapped , Kulwinder kaur , Shabana Azmi tweet for Kangana Ranaut , why kangana ranaut slapped , kangana ranaut latest news , kangana ranaut movies , kangana ranaut politics , kangana ranaut controversy, शबाना आजमी , कंगना रनौत
(फोटो साभार: X@KanganaTeam)

कंगना रनौत ने विरोधियों को दी नसीहतएक्ट्रेस आगे लिखती हैं, ‘अगर आप किसी की अनुमति के बिना उसे नजदीक जाकर छूते हैं और मारते हैं, तो आप कहीं-न-कहीं मर्डर या रेप को सही मानते हैं, क्योंकि वह सिर्फ पैनिट्रेशन या चाकू घोंपना ही तो है. आपको अपने भीतर समाए आपराधिक प्रवृत्ति पर ध्यान देना चाहिए. मेरी राय है कि आप योग और ध्यान करें, वरना आपकी जिंदगी में कड़वाहट घुल जाएगी. किसी के लिए इतनी नफरत और जलन न रखें. खुद को मुक्त करें.’

मोहाली एयरपोर्ट पर 6 जून को हुई थी घटना कंगना रनौत 6 जून को दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने मोहाली एयरपोर्ट पहुंची थीं, तब कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने जांच के दौरान उन्हें थप्पड़ मार दिया था. वे एक्ट्रेस के किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं पर बुरे बयान से नाखुश थीं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के समर्थन में जुटी महिलाओं के लिए कहा था कि वे पैसों के खातिर आंदोलन में शामिल हुई थीं.

Tags: Kangana ranaut news, Vishal dadlani

FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 19:04 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj