Entertainment
Kangana wants make film on Bilkis Bano OTT platforms refuse to release | बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना, सामने आ रही बड़ी अड़चन

मुंबईPublished: Jan 09, 2024 05:00:18 pm
कंगना रनौत ने बिलकिस बानों केस पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। लेकिन इस फिल्म को बनाने में उन्हें बड़ी अड़चन का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं कंगना क्यों नहीं बना पा रहीं बिलकिस बानो केस पर मूवी?
बिलकिस बानों केस पर जहां सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया और 11 आरोपियों को दोबारा जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं बॉलावुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने एक्स पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में बिलकिस बानो के केस पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके पास स्क्रिप्ट भी तैयार है।