कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा पर कोर्ट की अवहेलना का आरोप.

Last Updated:April 10, 2025, 22:25 IST
कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा फिर से विवाद में फंस गए हैं. रेणुका स्वामी हत्याकांड के मुख्य आरोपी, पीठ दर्द की वजह से कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. हाल ही में वह बेंगलुरु में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इसक…और पढ़ें
नहीं थम रहीं दर्शन की मुश्किलें
हाइलाइट्स
कन्नड़ एक्टर दर्शन कोर्ट में पेश नहीं हुए.कोर्ट ने दर्शन को कड़ी फटकार लगाई.कर्नाटक पुलिस दर्शन पर कार्रवाई कर सकती है.
नई दिल्ली. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीपा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब दर्शन एक चल रहे कानूनी मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए और उसी वक्त एक फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए.
कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा पिछले साल जून में रेणुका स्वामी के अपहरण, मारपीट और हत्या के मुख्य आरोपी हैं, जो मंगलवार शाम को बेंगलुरु में अपनी नई फिल्म ‘वामन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखे गए थे. उन्होंने पीठ दर्द का हवाला देकर कोर्ट की तारीख पर न पहुंचकर कोर्ट की अवहेलना की. अब कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी कि आगे कोई बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा.
1989 की फिल्म, बिना रिलीज ही कर गई थी बंपर कमाई, महज गानों ने ही कूट डाले थे करोड़ों, आज भी नहीं उतरा खुमार
एक्टर के रवैये पर फूटा कोर्ट का गुस्सासजा के कुछ दिनों बाद उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी गई थी और उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं बेंगलुरु की सिविल और सेशन कोर्ट ने रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में सोमवार को निर्धारित सुनवाई के दौरान उन्हें पेश होने को कहा था. लेकिन कन्नड़ एक्टर दर्शन कहीं और ही पाए गए. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई. दर्शन के वकील ने सूचित किया कि एक्टर गंभीर पीठ दर्द के कारण उपस्थित नहीं हो सकते जिसके बाद कोर्ट ने नाराजगी जताई है.
कर्नाटक राज्य पुलिस कर सकती है कार्रवाईहालांकि, विवाद की असली वजह कुछ और है. फिल्म देखते समय दर्शन के साथ हत्या मामले का एक प्रमुख गवाह भी मौजूद था. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में दर्शन को थिएटर में गवाह के साथ बैठे देखा गया. कानूनी रूप से, जमानत पर बाहर आरोपी को मामले में शामिल गवाह से मिलने की अनुमति नहीं होती. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक राज्य पुलिस अब दर्शन के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
बता दें कि 8 अप्रैल को बेंगलुरु की एक अदालत में फैंस हत्या मामले की सुनवाई हो रही थी, जब दर्शन के वकील ने उपस्थिति से छूट की याचिका दायर की थी. उनके कानूनी दल ने दावा किया कि अभिनेता पीठ दर्द से पीड़ित हैं और इसलिए अदालत में उपस्थित नहीं हो सकते.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 22:25 IST
homeentertainment
फिर विवाद में फंसे कन्नड़ अभिनेता दर्शन, सुनवाई छोड़ स्क्रीनिंग पर पहुंचे…