Kanodia P.G. college….National Service Scheme…. | निर्भीक होकर काम करें महिलाएं- डॉ. स्निग्धा शर्मा
जयपुरPublished: Mar 08, 2023 11:35:26 pm
कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शिविर की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ. स्निग्धा शर्मा रही।
निर्भीक होकर काम करें महिलाएं- डॉ. स्निग्धा शर्मा
कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। शिविर की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ. स्निग्धा शर्मा रही। इस दौरान डॉ. स्निग्धा शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को निर्भीक होकर कार्य करने और अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया और जनकल्याण कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर के पहले दिन छात्राओं ने ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ विषय पर अंतः संवाद सत्र में भाग लिया, जिसमें मुख्य अतिथि ने चेतना के स्तर, आत्म छवि, विवेक से निर्णय लेने और आंतरिक उर्जा से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक बातें समझाई। इस सात दिवसीय शिविर में छात्राओं को उनके व्यक्तित्व विकास एवं भविष्य के लिए उपयोगी गुर सिखाए जाएंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेविकाओं को अभिप्रेरणा दी और राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी और विजयलक्ष्मी गुप्ता के साथ शिविर में 100 छात्राएं भाग ले रहीं हैं।