Entertainment
Kapil के शो में ‘गुत्थी’ की वापसी, OTT पर स्ट्रीम होगा शो | Kapil sharma show sunil grover to return as guthi the great indian kapil show will stream on ott entertainment news

शो में नजर आएंगे ये चेहरे
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल का साथ देने कई पॉपुलर चेहरे आने वाले हैं। कपिल और सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी इस शो में नजर आने वाले हैं। हालांकि, सुनील ग्रोवर इस शो में गुत्थी के किरदार में नजर नहीं आएंगे। नए शो के साथ सुनील ग्रोवर नए किरदार में सभी को हसाएंगे।
यह भी पढ़ें
Saturday और Sunday को ओटीटी पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, फैमिली के साथ देख डालें ये 5 फिल्में-सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
पहली बार आमिर खान होंगे शो में शामिल
कपिल शर्मा के शो में पॉपुलर चेहरे नजर आते हैं। वहीं इस बार नए कॉमेडी शो में सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल होने वाले हैं। अब तक कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो दो बार अपना पता बदल चुका है। सबसे पहले उन्होंने अपनी शुरुआत कलर्स टीवी के साथ की थी और फिर चैनल के साथ हुई बहस के चलते व कलर्स टीवी से सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे। अब सोनी टीवी से कपिल और परिवार ने ओटीटी का रुख किया है।