Entertainment
Karan johar reveal secret on marriage said bahu koi timepass nahi hai | ‘बहू लाओ मां का टाइम पास नहीं होता होगा’, पढ़कर भड़के करण जौहर ने सुनाई खरी-खोटी
मुंबईPublished: Dec 29, 2023 01:03:14 pm
Karan Johar On Marriage: करण जौहर की शादी कब होगी, वह बहू घर कब लाएंगे? ऐसे कुछ यूजर्स ने करण जौहर को ट्रोल किया है। अब खुद करण ने बताया कि उनका शादी को लेकर क्या प्लान है।
करण जौहर ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा
Karan Johar On Marriage: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर को हमेशा सलमान खान की तरह ही शादी के लिए ट्रोल किया जाता है। करण हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करते हैं। फिर भी हर किसी को जानना है कि वह शादी के बंधन में कब तक बंधेंगे? जब सोशल मीडिया पर करण से यूजर्स ने शादी पर सवाल किया तो करण भड़क गए। उन्हें ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुना डाली।