karan johar shares his father yash johar reactions when he shares his idea about koffee with karan | ‘कॉफी विद करण’ का आइडिया सुन करण जौहर के पिता बोले थे- ‘अब तू इन महिलाओं वाली हरकत करेगा’

अपने पिता के रिएक्शन के बारे में करण ने बताया, ‘मैंने जब पापा से यह शेयर किया मैं एक टॉक शो करना चाहता हूं तो वो बोले- ‘अच्छा तुम अपने दोस्तों को बुलाओगे, उनसे बात करोगे और लोग ये देखेंगे?’ मैंने बोला, ‘हां वो देखेंगे क्योंकि सितारों की दुनिया में सभी का इंट्रेस्ट होता है तो वो बोले, ‘कोई तुम्हें अपने दोस्तों को बुलाकर उनसे वो बातें करने के लिए पैसे क्यों देगा जो तू रोज उनसे पार्टी में करता है?’ कुल मिलाकर वो इस कॉनसेप्ट को समझ नहीं पा रहे थे। उन्हें लगा कि कोई इस तरह के शो के लिए पैसे क्यों देगा। वे बोले, ‘तू तबस्सुम या सिमी ग्रेवाल बनना चाहता है? तू ऐसे शो करना चाहता है और इतने पैसे ले रहा है।’

फिल्ममेकर ने आगे बताया, ‘जब वो गुजर गए, मैंने कुछ हफ्ते का वक्त लिया क्योंकि मैं इमोशनली प्रिपेयर्ड नहीं था। इसके बाद जो यह शो शुरू हुआ और अब तक चल रहा है। मैंने इस शो के सिर्फ 2 सीजन के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट साइन किया और उन्होंने मुझे उस अमाउंट का 5 गुना भुगतान किया, जिसके बारे में मेरे पिता जानते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था इस शो को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा।’
करण ने आगे बताया कि , ‘मुझे आज भी याद है कि जब इस शो के पहले सीजन का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था तब में एक क्लोज फैमिली फ्रेंड के घर करीबन 100 लोगों के बीच फ्यूनरल अटैंड कर रहा था। उस वक्त फोन साइलेंट पर नहीं था और वो बार-बार बज रहा था। मैं अपने शो के पहले एपिसोड को लेकर लोगों के रिएक्शंस देखना चाहता था पर मुझे सब्र करना पड़ा। फ्यूनरल के बाद मैं भागकर अपनी कार में पहुंचा तो देखा मुझे करीबन 100 मैसेज आए थे। मुझे कभी उम्मीद नहीं थी कि मेरे इस शो को इतना प्यार मिलेगा और आज मैं 18 साल बाद शो का 7वां सीजन लेकर आ रहा हूं।’
इस शो से करण जौहर की कमाई जानकर आप माथा पकड़ लेंगे। अगर आप बात करें 7वें सीजन की तो इसके लिए करण ने इस सीजन के एक एपिसोड के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। कॉफी विद करण’ के हर सीजन में करण करीब 20 एपिसोड होस्ट करते हैं। ऐसे में जाहिर है कि इस बार भी वो करीब-करीब इतने ही एपिसोड की शूटिंग करेंगे और इससे वो करीब पूरे सीजन 40 करोड़ रुपये तक चार्ज करेंगे।