करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का हुआ रोका? वायरल हुईं कपल की तस्वीरें, दोनों को मिलने लगीं बधाइयां

Last Updated:March 24, 2025, 18:52 IST
Karan Kundrra Tejasswi Prakash Pics: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले कुछ दिनों से शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच कपल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं, जिन्हें देखकर फैंस ने …और पढ़ें
पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा.
हाइलाइट्स
करण कुंद्रा -तेजस्वी प्रकाश की तस्वीरें हुईं वायरल.तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा का हो गया रोका.फैंस ने कपल को बधाइयां देना शुरू कर दिया.
नई दिल्ली. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां ने कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में खुलासा किया कि उनकी बेटी इसी साल यानी 2025 में शादी करेंगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूजे का हाथ थामकर पूजा करते हुए नजर आते हैं.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस कयाल लगा रहे हैं कि दोनों का रोका हो चुका है. अब दोनों बहुज जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. फोटोज में देखा जा सकता है कि करण और तेजस्वी घर में पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनकी फैमिली भी मौजूद है. करण और तेजस्वी ट्रेडिशनल लुक्स में दिख रहे हैं.