jaipur | महाठगी: 15 दिन, 31 खातों में जमा एक अरब
जयपुरPublished: Jun 05, 2023 08:39:12 pm
एटीएस-एसओजी ने पकड़ा गिरोह, सात गिरफ्तार, लाइक करने के नाम पर एक करोड़ की ठगी का मामले में मिली राह
जयपुर। साइबर ठग अरबों के वारे न्यारे कर रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर लाइक का झांसा देकर जयपुर के व्यक्ति से एक करोड़़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 31 खातों में महज 15 दिन में एक अरब राशि जमा हुई है। एटीएस और एसओजी की टीम ने इस ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के नयाबास हाल नवलगढ़ रोड सीकर निवासी आनंद नेहरा, लाखनी सीकर निवासी अभिषेक बाजिया, पिसांगन अजमेर निवासी रवि साहू, सचिन नामा, सीकर के दादिया इलाके के कटराथल का निवासी सचिन ख्यालिया, अमेट राजसमंद के तानवान गांव का निवासी देवीलाल सुथार, आकोला चित्तोडगढ़़ निवासी ब्रदीलाल जाट है। इनसे पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।