Karauli News: स्वच्छता के प्रति ऐसा दीवानापन, बलवीर ने हाथ पर गुदवा लिया अपने स्वच्छ गांव का नाम
रिपोर्ट- मोहित शर्मा
करौली. प्यार और दीवानगी के लिए तो आपने अक्सर लोगों को टैटू बनवाते हुए देखा होगा. आज के इस मॉडल युग में कई लोग ऐसे होते हैं जो शौक के लिए हाथों पर टैटू बनवाते हैं. जिसमें कोई भगवान का नाम या फिर अपनी मोहब्बत का नाम लिखवाते या फिर अपने माता-पिता का नाम लिखवाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी स्वच्छता के प्रति दीवानगी के लिए किसी व्यक्ति को टैटू बनवाते हुए देखा है. यदि नहीं देखा तो फिर आज देख भी लीजिए. यह कहानी है करौली के सनेट गांव के निवासी बलवीर चौधरी की.
युवक ने अपने हाथ पर अपने स्वच्छ गांव का नाम ‘स्वच्छ सनेट’ गुदवा लिया है. बालवीर स्वच्छता के प्रति अपने अनोखे अंदाज के लिए अपने गांव सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
आपके शहर से (करौली)
लोगों को हाथ जोड़कर देते हैं स्वच्छता का संदेश
बलवीर चौधरी ने बताया कि लोग स्वच्छता के लिए दीवारों और कागजों पर स्वच्छता का संदेश लिखते हैं. इस सब को देखकर मेरे मन में भी ख्याल आया क्यों ना में अपने हाथ पर ही स्वच्छता का संदेश गुदवा लूं, ताकि जब मैं लोगों से राम-राम करूं तो मेरे इस स्वच्छ सनेट गांव के नाम को देखकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ सके. बलवीर के अनुसार, इस टैटू को बनवाने से पहले उन्होंने अपने गांव को स्वच्छ बनाया था. फिर लोगों को जागरूक करने के लिए करीब 8 महीने पहले गोवर्धन जी की परिक्रमा के दौरान अपने गांव ‘स्वच्छ सनेट’ का नाम अपने हाथों पर गुदवाया था.
नाम भी बलवीर और काम भी बलवीर
बलवीर ने बताया कि इस टैटू को बनवाना हर किसी के लिए आसान नहीं है. इसको बनवाते वक्त हाथ में बहुत दर्द होता है. टैटू बनवाने के बाद करीब 10 दिन तक मेरे हाथ में सूजन भी आ गई थी, लेकिन स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी मैंने अपने इस दर्द को भुला दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यदि बलवीर को अपने घर सहित पूरे गांव में कहीं गंदगी नजर आ जाती है, तो वह तूफान खड़ा कर देते हैं.
बलवीर जैसी दीवानगी कम लोगों में मिलती है
फिनिश सोसाइटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर राजेंद्र सिंह का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि स्वच्छता की जब बात आती है तो बलवीर चौधरी जैसी दीवानगी बहुत कम लोगों के बीच देखने को मिलती है. स्वच्छता के लिए हाथ पर टैटू बनवाने की बलवीर की यह पहल वाकई में अद्वितीय है. टैटू बनवाते वक्त लोग अपनी प्रेमिका तो कोई भगवान का नाम लिखवाता हैं. लेकिन स्वच्छता के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाना और हाथ पर अपने स्वच्छ गांव का नाम लिखवाना यह आम बात नहीं है. यही कारण है कि बलवीर चौधरी आज अपने गांव सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Latest hindi news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 13:49 IST