Karauli News : दोस्तों के साथ बैठा था युवक, अचानक दो हमलावार आए और मार दी गोली, सुला दिया मौत की नींद

Last Updated:April 10, 2025, 07:09 IST
Karauli News : करौली के बीजलपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद वहां तनाव के हालात हो गए हैं. युवक का शव कैरोली के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. हालात को देखते हुए बीजलपुर गांव औ…और पढ़ें
युवक का शव करौली के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.
हाइलाइट्स
करौली के बीजलपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या.हत्या के बाद गांव और अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात.हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
करौली. करौली जिले के बीजलपुर गांव में बुधवार शाम को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. युवक के शव को करौली के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हत्या की इस वारदात के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार फायरिंग की वारदात बुधवार शाम को गंगापुर इलाके के बीजलपुर गांव में हुई थी. बीजलपुर निवासी ज्ञान सिंह करौली-गंगापुर मार्ग पर आंवला प्लांट के सामने अपने तीन दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. उसी दौरान दो हमलावर वहां आए और उन्होंने ज्ञान सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में ज्ञान सिंह मीणा के गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद हमलावर फरार हो गए.
फायरिंग से पुलिस महकमे में हड़कंप मचाघायल हुए ज्ञान सिंह को उसके साथी तुरंत गंगापुर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फायरिंग में युवक की मौत की सूचना से सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल और कुड़गांव थाना अधिकारी चंचल शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल जायजा लिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी और आसपास के थानों की टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी.
घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह पुलिस बल तैनातपुलिस के अनुसार फायरिंग शाम करीब 7:30 बजे हुई. मृतक ज्ञान सिंह के पिता किसान हैं. फिलहाल मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. माहौल में तनाव बना हुआ है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 07:09 IST
homerajasthan
Karauli News : दोस्तों के साथ बैठा था युवक, अचानक दो हमलावार आए और मार दी गोली