सिरोही के किसान होंगे मालामाल, लाल प्याज की खेती का दिया जा रहा है ट्रेनिंग, जानें इसके फायदे

Last Updated:March 10, 2025, 15:50 IST
Agriculture News: कृषि एवं आत्मा परियोजना सिरोही के उप निदेशक ओमप्रकाश बैरवा ने लोकल 18 से कहा कि जिले के टीएसपी क्षेत्र आबूरोड, पिंडवाडा़ और रेवदर तहसील के करीब 40 किसान महाराष्ट्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं. न…और पढ़ेंX
नासिक लाल प्याज का प्रशिक्षण लेते किसान
सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र के किसान महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एंव विकास प्रतिष्ठित केंद्र पर आधुनिक तकनीक से खेती का प्रशिक्षण ले रहे हैं. यहां मिल रहे प्रशिक्षण से किसान आधुनिक तकनीक से खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. अन्य किसानों को भी तकनीक के बारे में जानकारी दे सकेंगे.
कृषि एवं आत्मा परियोजना सिरोही के उप निदेशक ओमप्रकाश बैरवा ने लोकल 18 से कहा कि जिले के टीएसपी क्षेत्र आबूरोड, पिंडवाडा़ और रेवदर तहसील के करीब 40 किसान महाराष्ट्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं. नासिक स्थित इस केंद्र में कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नासिकी लाल प्याज और लहसुन की खेती पर आधुनिक तकनीकों का बारीकी से ज्ञान दे रहे हैं. राजस्थान सरकार बजट घोषणा में अंतरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यहां ट्रेनिंग लेने के बाद जिले में भी किसान नासिकी लाल प्याज और लहसून की आधुनिक तकनीक से खेती करेंगे.
नासिकी लाल प्याज से होती है अच्छी उपजजिले के टीएसपी क्षेत्र के आबूरोड तहसील से 16 किसान और पिंडवाड़ा तहसील से 16 आदिवासी व तहसील रेवदर से 8 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठित केन्द्र पर नासिकी लाल प्याज एवं लहसुन पर आधुनिक तकनीकों से खेती करने और भंडारण की ट्रेनिंग दी जा रही है. किसान यहां भी इस किस्म की प्याज और लहसून की खेती कर सके. नासिकी लाल प्याज सबसे पुरानी प्याज की किस्मों में से एक है. यह अच्छी उपज देने वाली हाइब्रिड किस्म है.
फायदेमंद होगी इन किस्म की खेतीसात दिवसीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे खारा गांव के प्रगतिशील किसान गेनाराम गरासिया भी इस ट्रेनिंग में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में परम्परागत रूप से खेती होती है, लेकिन राज्य सरकार और कृषि विभाग की इस पहल से हमे अन्य राज्यों की भी फसलों की किस्मों ट्रेनिंग मिल रही है. बेहतर किस्मों से खेती कम लागत में अच्छा मुनाफा मिलता है. वहीं आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर खेती को और आसान बनाया जा सकता है. जिले में बहुत कम किसान लहसुन की खेती करते हैं. ऐसे में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसान इस फसल का भी फायदा ले सकेंगे.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 15:50 IST
homeagriculture
सिरोही के किसान होंगे मालामाल, लाल प्याज की खेती का दिया जा रहा है ट्रेनिंग