Entertainment
करीना ने शाहिद को दी झप्पी, कालबेलिया संग थिरकीं नोरा फतेही, सितारों से गुलजार

IIFA Awards 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 में शाहिद कपूर, करीना कपूर, बॉबी देओल, नोरा फतेही समेत सितारे और राजनेता शामिल हुए. शाहिद कपूर ब्रेकअप के सालों बाद करीना कपूर से मिले, तो दोनों गले मिलने से खुद को रोक नहीं पाए. दूसरी ओर, नोरा फतेही ने कालबेलिया डांसरों के साथ ठुमके लगाए.