करीना कपूर और मलाइका ने करण जौहर पर लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर किया खास नोट, बोलीं- ‘तुम्हारे जैसा…’
नई दिल्ली. इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है. करीना कपूर और मलाइका ने उन्हें खूबसूरत नोट शेयर कर उन पर खूब प्यार लुटाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा ने शनिवार को अपने अजीज दोस्त करण जौहर को उनके 51वें बर्थडे पर अनोखे अंदाज में विश किया है. इस खास मौके पर करण के फैंस के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.
बिन ब्याही मां बनी थीं ये एक्ट्रेस, कभी बदहाली में रोई सरेआम, फिर 219 करोड़ की फिल्म से हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
बेबो ने यूं लुटाया करण पर प्यारकरीना ने करण की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की, जिसमें वह सैंडविच खाते दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारे बर्थडे पर मैं तुम्हें लेगोलैंड की दो टिकट दे रही हूं. उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, ”तुम और मैं… देखो! मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं.’ एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर की और लिखा, “हैप्पी बर्थडे करण, तुम्हारे जैसा कोई नहीं. मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी.’
मलाइका ने अनोखे अंदाज में किया विशमलाइका ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में करण के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सेक्सी बॉय करण जौहर, तुम्हें ढेर सारा प्यार.’ करण ने 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ से डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया। उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों ने खूब सराहा था.
बता दें कि अपने 26 साल के करियर में करण ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसमें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और 2020 में पद्मश्री शामिल हैं.
Tags: Karan johar, Kareena kapoor, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 15:40 IST