Rajasthan
karnal bainsla health card for mbc community in NIMS by Vijay Bainsla | MBC समाज के लिए जारी हुआ कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड, NIMS में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं
जयपुरPublished: May 25, 2023 11:24:22 am
कर्नल बैंसला फाउंडेशन और NIMS हॉस्पिटल ने MBC समाज के लिए कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड जारी किया है।
जयपुर। गुर्जर समाज की तरफ से 24 मई को पीलूपुरा शहीद दिवस मनाया गया। इसके साथ ही डॉ पंकज सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर कर्नल बैंसला फाउंडेशन और NIMS हॉस्पिटल ने MBC समाज (गुर्जर, गडरिया, रेबारी, राइका, देवासी ,गाड़िया लोहार, बंजारा) के लिए कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड जारी किया है। इस बारे में जानकारी विजय बैंसला ने अपने फेसबुक पेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जारी करते हुए दी है।