Karni Mata Mandir: 60 साल बाद हुआ करणी माता मंदिर का जीर्णोद्धार, पीहर आई महिलाओं ने किया विशेष आयोजन, निकाली कलश यात्रा

Last Updated:March 31, 2025, 21:20 IST
Karni Mata Mandir: समाजसेवी राजेंद्र सूरपुरा ने बताया कि जयपुर के गदड़ी गांव में 60 साल पहले बनाया गया था. मंदिर स्थापना से पहले देशनोक में स्थित करणी माता के मुख्य मंदिर से ज्योत लाई गई थी. इसके बाद 6 दशक के ब…और पढ़ेंX
title=कलश यात्रा निकालकर की शुरुआत
/>
कलश यात्रा निकालकर की शुरुआत
हाइलाइट्स
जयपुर के गदड़ी गांव में 60 साल बाद हुआ करणी माता मंदिर का जीर्णोद्धारसैकड़ों महिलाएं मिलकर कर रही हैं श्री करणी कथा का आयोजननवविवाहिताओं ने कलश यात्रा निकालकर की कथा की शुरुआत
जयपुर. नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है और देशभर में मां दुर्गा की भक्ति में लोग लीन हैं. लेकिन जयपुर जिले के गदड़ी गांव में नवरात्रि का पर्व कुछ खास तरीके से मनाया जा रहा है. यहां पर महिलाओं का सामूहिक आयोजन हो रहा है, जिसमें श्री करणी कथा का आयोजन भी शामिल है. खास बात यह है कि इस आयोजन को गांव की महिलाएं नहीं, बल्कि शादी के बाद अपने पीहर आई महिलाएं कर रही हैं. यह राजस्थान की एकमात्र जगह है जहां सैकड़ों महिलाएं मिलकर श्री करणी कथा का आयोजन कर रही हैं. इस पूरे आयोजन का काम भी महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है.
कलश यात्रा से हुई शुरुआतआयोजक संतोष कंवर ने बताया कि इस बार नवरात्रि पर सैकड़ों महिलाएं मिलकर श्री करणी कथा का आयोजन कर रही हैं. यह आयोजन 2 अप्रैल तक चलेगा. श्री करणी कथा के आयोजन से पहले गांव में सैकड़ों महिलाओं और नवविवाहिताओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में महिलाएं राजस्थानी परिधान पहनकर आईं और गीत गाते हुए करनी माता मंदिर पहुंचीं. इसके बाद माता करणी का पवित्र जल से स्नान कराया गया और कथा की शुरुआत की गई.
60 साल पुराना है करणी माता का मंदिरसमाजसेवी राजेंद्र सूरपुरा ने बताया कि जयपुर के गदड़ी गांव में 60 साल पहले करणी माता का मंदिर बनाया गया था. मंदिर की स्थापना से पहले देशनोक में स्थित करणी माता के मुख्य मंदिर से ज्योत लाई गई थी. 6 दशक बाद मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है, इसलिए महिलाओं द्वारा मंदिर में करणी कथा का आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि करणी माता पूरे विश्व में चूहों वाली देवी के नाम से प्रसिद्ध हैं. करणी माता को शक्ति और विजय की देवी भी माना जाता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 21:20 IST
homefamily-and-welfare
गदड़ी गांव में 6 दशक बाद करणी माता मंदिर का जीर्णोद्धार, नवरात्रि पर विशेष पूजा