Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: जयपुर, कोटा और अजमेर में कब निकलेगा चांद, जानें समय
हाइलाइट्स
करवा चौथ 2023 चन्द्रोदय समय
महिलाओं ने रखा पति की लंबी आयु के लिए व्रत
महिलाएं करवा चौथ पर चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत खोलती हैं
जयपुर. आज करवा चौथ है. आज के दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. महिलाएं रात को चांद देखकर ही अपना व्रत खोलती हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार यह व्रत 13 घंटे 42 मिनट की अवधि का होगा. चंद्रोदय रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा. विभिन्न शहरों में चांद दिखाई देने के समय में कुछ मिनटों का अंतर आएगा. महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत खोलती हैं. राजस्थान में भी अलग-अलग शहरों में चन्द्रोदय का समय अलग-अलग रहेगा.
हालांकि चन्द्रोदय का समय रात सवा आठ बजे है लेकिन यह राजस्थान की राजधानी जयपुर में यह रात 8.26 बजे और अजमेर में 8.30 नजर आएगा. वहीं कोचिंग सिटी कोटा में 8.28 बजे चन्द्रोदय होगा. राजस्थान के अन्य शहरों की बात करें तो यह सूर्यनगरी जोधपुर में रात 8.39 और लेकसिटी उदयपुर में 8.41 बजे नजर आएगा.
करवा चौथ निराहार व्रत है
करवा चौथ पूरी तरह से निराहार व्रत है. इस व्रत में महिलाएं अन्न और जल भी ग्रहण नहीं करती हैं. वे रात को चन्द्रोदय के बाद उसे अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. भारतीय शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है. करवा चौथ पर खाने पीने और कपड़े पहने तक को लेकर कई तरह मान्यताएं प्रचलन में है. महिलाएं आस्थानुसार और स्थानीयता के अनुसार इनका पालन करती हैं.
पूजा का मुहूर्त शाम 5.36 बजे से शाम 6.54 बजे तक रहेगा
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि की शुरूआत 31 अक्टूबर यानी मंगलवार रात 9:30 बजे से हुई है. इसकी समाप्ति 1 नवंबर यानी बुधवार रात 9:19 बजे पर होगी. करवा चौथ के व्रत का समय बुधवार सुबह 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. वहीं पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. चन्द्रोदय रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा.
(इनपुट: मनवीर सिंह चूंडावत एवं हिमांशु मित्तल)
.
Tags: Jaipur news, Karwachauth, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 15:52 IST