Kashmir became Rajasthan, attack on police taking away constable rifle | कश्मीर बना राजस्थान, सिपाही की राइफल छीन पुलिस पर हमला
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 08:42:40 pm
हिण्डौनसिटी के खीपकापुरा गांव में रविवार देर शाम लूट के आरोपियों को पकड़ने पहुंची सूरौठ थाना पुलिस पर उनके परिजनों ने हमला कर दिया। साथ ही एक कांस्टेबल से राइफल छीन ली। दरसअल, भरतपुर जिले के नगर थाने की पुलिस टीम शराब के ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने आई थी। भरतपुर पुलिस के साथ सूरौठ थाने की पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस जब एक आरोपी को पकड़ कर ला रही थी, तभी बड़ी संख्या में आए लोगों ने घेरकर पथराव कर दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए।
हिण्डौनसिटी के खीपकापुरा गांव में रविवार देर शाम लूट के आरोपियों को पकड़ने पहुंची सूरौठ थाना पुलिस पर उनके परिजनों ने हमला कर दिया। साथ ही एक कांस्टेबल से राइफल छीन ली। दरसअल, भरतपुर जिले के नगर थाने की पुलिस टीम शराब के ठेका पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने आई थी। भरतपुर पुलिस के साथ सूरौठ थाने की पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस जब एक आरोपी को पकड़ कर ला रही थी, तभी बड़ी संख्या में आए लोगों ने घेरकर पथराव कर दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए।