Katrina Kaif and Vicky Kaushal reach Jodhpur to celebrate their third wedding anniversary
जोधपुर:- बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी, अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ कल सुबह एयर इंडिया की मुंबई-जोधपुर फ्लाइट से अपनी शादी की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए जोधपुर पहुंचे. कैटरीना ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना था और विक्की उनका हाथ पकड़कर एयरपोर्ट से बाहर आए. एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग द्वारा जवाई रिसॉर्ट पाली के लिए रवाना हुए.
आज होगी केक कटिंग सेरेमनीविक्की और कैटरीना की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी और उनकी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी आज है. दोनों जोधपुर के पाली जिले स्थित जवाई डेम पर अपनी शादी की खास सालगिरह समारोह के रूप में मनाएंगे. बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी की सालगिरह के लिए जवाई डेम में विशेष इंतजाम किए हैं. दोनों कल रात 12 बजे से इस मौके को खास बनाने के लिए पहुंचे हैं और जवाई डेम के खूबसूरत माहौल में इस प्यार भरे दिन का जश्न मनाएंगे. रिसॉर्ट में केक कटिंग सेरेमनी के साथ अपनी एनिवर्सरी को यादगार बनाएंगे.
एयरपोर्ट पर विक्की और कैटरीना की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई. जैसे ही वे जोधपुर एयरपोर्ट बिल्डिंग से बाहर निकले, फैन्स ने उनके साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ लेने की कोशिश की. विक्की कौशल ने बेहद शालीनता से कैटरीना को भीड़ से बचाया और दोनों जल्द ही अपने कार में बैठकर रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें:- आज और कल राजस्थान के लोग रहें सावधान! इस चक्रवात से मौसम में होगा बदलाव, जारी हुआ अलर्ट
सेलिब्रिटी की पसंद जवाई रिसॉर्टजोधपुर के पास जवाई रिसॉर्ट, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए जाना जाता है, सेलिब्रिटी कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है. सूत्रों के अनुसार, विक्की और कैटरीना ने अपनी एनिवर्सरी को निजी और विशेष रखने का निर्णय लिया है, जहां केवल करीबी मित्र और परिवार के सदस्य शामिल होंगे. फैंस अब सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की रिसॉर्ट में मनाई गई एनिवर्सरी की तस्वीरें और वीडियो देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Tags: Entertainment, Katrina kaif, Local18, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 09:00 IST