थप्पड़बाज RAS अधिकारी की पहली पत्नी आई सामने, किया सनसनीखेज खुलासा, बोली-‘ मुझे एक साथ 10-10 थप्पड़ मारता था’

Last Updated:October 24, 2025, 10:39 IST
RAS Officer Chhotulal Sharma Story : पंपकर्मी को थप्पड़ मारने वाला आरएएस (RAS) अधिकारी छोटूलाल शर्मा आदतन थप्पड़बाज है. इस थप्पड़कांड के बाद अब उसकी पहली पत्नी भी मीडिया के सामने आई है. उसने छोटूलाल की हरकतों को खुलासा करते हुए बताया कि वह उसे भी ताबड़तोड़ थप्पड़ मारता रहा है. जानें अधिकारी की पत्नी ने और क्या-क्या खुलासे किए हैं.
पूनम ने आरोप लगाया कि आरएएस बनते ही छोटूलाल को दुनिया की हर औरत सुंदर लगने लगी और मैं बूढ़ी.
झुंझनूं. सीएनजी पंपकर्मी के थप्पड़ जड़कर चर्चा में आए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (RAS) छोटूलाल शर्मा की इस हरकत के बाद उसकी पहली पत्नी सामने आई है. आरएएस अधिकारी की पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने उसकी करतूतों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उसका कहना है कि छोटूलाल शर्मा का गुस्सा अधिकारी बनने के बाद से सातवें आसमान पर रहता है. बकौल पूनम पंप वाले को तो छोटूलाल शर्मा ने एक ही थप्पड़ जड़ा है. वह उसे (पूनम को) तो एक साथ 10-10 थप्पड़ मारता था. छोटूलाल शर्मा का खौफ इतना था कि बच्चे तो डर के मारे कुर्सी और बैड के नीचे छिप जाते थे.
RAS छोटूलाल शर्मा वर्तमान में प्रतापगढ़ में लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (जिला स्तरीय सुनवाई केन्द्र) में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत है. छोटूलाल शर्मा का हाल ही में अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर रायला थाना इलाके के जसवंतपुरा स्थित एक सीएनजी पंप पर विवाद हो गया था. इस विवाद के दौरान उसने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद पंपकर्मी ने भी पलटवार कर उसे थप्पड़ जड़ दिया था. इस विवाद का वीडियो वारयल हो गया. इस संबंध में छोटूलाल की दूसरी पत्नी दीपिका व्यास ने केस दर्ज कराया है. वहीं भजनलाल सरकार छोटूराम शर्मा की इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए गुरुवार को सस्पेंड कर दिया है.
मेरे अलावा उसे दुनिया की हर औरत सुंदर लगने लगी थीअब इस मामले में छोटूलाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम भी सामने आई है. उसने छोटूलाल शर्मा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. झुंझुनूं के पिलानी की रहने वाली पूनम जखोड़िया ने बताया कि उसकी शादी 2008 में छोटूलाल शर्मा के साथ हुई थी. करीब 10-12 साल तक वे साथ रहे. लेकिन आरएएस में चयन होने के बाद से छोटूलाल शर्मा का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था. वह गरीबी में छोटूलाल शर्मा के साथ थी. लेकिन आरएएस बनते ही छोटूलाल को दुनिया की हर औरत सुंदर लगने लगी और मैं बूढ़ी. पूनम जखोड़िया ने आरोप लगाया कि छोटूलाल शर्मा ने आरएएस अधिकारी बनने के बाद उसके साथ काफी बार मारपीट की थी.
आज भी मेरी मांग में उसके नाम का सिंदूर हैपूनम जखोड़िया ने बताया कि 2020 में कोरोना के कारण छोटूलाल शर्मा उसे और बच्चों को पिलानी छोड़ गया था. इसके बाद किराए के मकान पर रहते हुए उसने बच्चों को पढ़ाया. कुछ समय तक तो छोटूलाल शर्मा पैसे भेजता रहा. लेकिन एक दिन अचानक तलाक का नोटिस भेज दिया. पैसे भेजने बंद कर दिए. वह उसके खिलाफ झूठे केस कर साबित करने में लग गया कि वह आपराधिक प्रवृत्ति की महिला की है. चिटिंग करके साइन ले लिए और तलाक ले लिया. लेकिन पूनम ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है. पूनम ने कहा कि वह आज भी छोटूलाल शर्मा को अपना पति और उसके बच्चे छोटूलाल शर्मा को अपना पिता मानते हैं. पूनम ने बताया कि आज भी उसकी मांग में छोटूलाल शर्मा के नाम का सिंदूर है. वह उसके लिए करवा चौथ का व्रत करती है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 10:35 IST
homerajasthan
थप्पड़बाज RAS अधिकारी की पहली पत्नी आई सामने, किया सनसनीखेज खुलासा



